India News (इंडिया न्यूज़), Amit Shah to Visit Karnataka, कर्नाटक: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार, 21 अप्रैल को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह दावणगेरे और देवनहल्ली में 21 और 22 अप्रैल को रोड शो करेंगे। देवहल्ली 18वीं सदी में मैसूरू के शासक रहे टीपू सुलतान का जन्म स्थान है। इस दौरान अमित शाह राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगलूरु में पार्टी के संगठन स्तर की बैठकों में भी भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार, शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर राज्य में कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे। जिन नेताओं को चुनाव अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ चुनाव रणनीति पर भी मंथन होगा।
अतीक के करीबी को स्टार प्रचारक बनाकर फंसी कांग्रेस
माफिया अतीक अहमद भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहा है। मगर उसका नाम अब भी विवाद पैदा कर रहा है। केंद्रीय कृषी राज्यमंत्री शोभा कारनदलाजे ने कर्नाटक विधावसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “चुनाव में अतीक अहमद जैसे गैंगस्टर को अपना गुरु मानने वाला इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस का चुनाव प्रचार कर रहा है।”
“कांग्रेस का हाथ अपराधियों और देशद्रोहियों के साथ”
उडुपी-चिकमंगलूर से सांसद शोभा कारनदलाजे ने आगे कहा, “इमरान गैंगस्टर अतीक और अशरफ को गुरु मानता है। दोस्त और भाई बोलता है। इमरान को कांग्रेस ने महाराष्ट्र से राज्यसभा सासंद बनाया है। वहीं, कर्नाटक में इमरान हिंदू विरोधी भाषण देते हुए कह रहा है कि मुस्लिम सिर झुकाने वाले नहीं, बल्कि सिर काटने वाले लोग हैं। इससे साफ होता है कि कांग्रेस का हाथ अपराधियों और देशद्रोहियों के साथ है।”