India News (इंडिया न्यूज़), Karnataka Election 2023, कर्नाटक: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने आज मंगलवार, 2 मई को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया है। राज्य में 10 मई को चुनाव होने हैं।
200 यूनिट फ्री बिजली देने की कही बात
अपने घोषणा पत्र में पार्टी ने घोषणा की है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। इसके साथ ही परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह मिलेंगे। इसके अलावा सभी महिलाओं के लिए नियमित KSRTC/BMTC बसों में यात्रा मुफ्त की जाएगी।
Also Read: दिल्ली-यूपी सहित देश के इन राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान के आसार, उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट