India News ( इंडिया न्यूज़ ), Karnataka, कर्नाटकः कर्नाटक के भाग्यनगर से बिजली विभाग की लापरवाही की खबर सामने आ रही है। जहां एक झोपड़ी में रहने वाली महिला का बिजली बिल 1 लाख रुपये से भी ज्यादा का आ गया। वहीं चौकाने वाली बात ये है कि, उस झोंपड़ी में सिर्फ दो एलईडी बल्ब लगे है।
सदमे में पहुंची महिला
दरअसल महिला कर्नाटक (Karnataka) के भाग्यनगर में छोटी सी झोपड़ी में अपने बेटे के साथ रहती है। इससे पूर्व में महिला का मासिक बिल आमतौर पर लगभग 70 रुपये या 80 रुपये प्रति माह आता था। लेकिन मई महीने के लिए 1,03,315 रुपये का बिल मिलने के बाद वह सदमे में आ गई। बता दें कि, महिला को बिजली का कनेक्शन, भाग्य ज्योति योजना के तहत बिजली कनेक्शन मिला था, जिसका उद्देश्य मलिन बस्तियों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को न्यूनतम कीमत पर बिजली प्रदान करना था।
मीटर में थी गलती
खबर फैलने के तुरंत बाद, बिजली विभाग के अधिकारी उसके घर पहुंचे और पाया कि मीटर में गड़बड़ी थी और जो व्यक्ति मीटर रीडिंग लेने आया था, उसने भी गलती की थी। जिसके बाद अधिकारियों ने उनसे बिल का भुगतान न करने को कहा और आश्वासन दिया कि इसे संशोधित किया जाएगा।
ये भी पढ़े
- मणिपुर के हालात पर अमित शाह ने बुलाई बैठक, मुख्यमंत्री सरमा ने गृह मंत्री से की मुलाकात
- बिना बीएसपी विपक्ष एकता उत्तर प्रदेश में कितनी कारगर होगी, जानिए पूरा चुनावी समीकरण