India News(इंडिया न्यूज),Karnataka Food Poisoning:  कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मंदिर का प्रसाद खाने के बाद 50 लोंगो की तबियत अचनाक से खराब हो गया। जिसके बाद से आसपास के इलाके में हरकंप सा मच गया। वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक के बेलगावी में खाद्य विषाक्तता के एक संदिग्ध मामले के बाद बेचैनी और दस्त की शिकायत के कारण कम से कम 46 लोग बीमार पड़ गए। बता दें कि यह घटना बेलगावी जिले के सावदत्ती तालुक के हुलिकाट्टी गांव में हुई।

Mysterious Cave: इस गुफा में छिपा है दुनिया के खत्म होने का राज

प्रसाद खाने से बिग़ड़ी तबियत

बेलगावी के हुलिकट्टी गांव के कई लोगों ने, जिन्होंने भिरेश्वर और करेम्मा मेले में प्रसाद खाया, पेट दर्द, उल्टी और पेचिश की शिकायत की। कम से कम आठ लोगों को धारवाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने मामूली उपचार के बाद सभी को खतरे से बाहर बताया।

Nikesh Arora: दुनिया में दूसरी सबसे ज्यादा सैलेरी पाने वाला सीईओ बना भारतीय मूल का व्यक्ति, जानें कौन है निकेश अरोड़ा-Indianews

पुलिस ने दी जानकारी

वहीं इस मामले में बेलगावी के एसपी बाबासाब नेमागौड ने कहा, “धारवाड़ के अस्पताल में भर्ती आठ लोग खतरे से बाहर हैं। यह गांव में मंदिर का वार्षिक मेला था। अधिकारी जांच कर रहे हैं कि क्या यह प्रसादम या दूषित पानी के सेवन के कारण हुआ था।