India News (इंडिया न्यूज़), Karnataka High Court, बेंगलुरु: कर्नाटक हाईकोर्ट के छह जजों को जान से मारने की धमकी मिली है। पाकिस्तान से किए गए कॉल में 50 लाख रुपये की रकम देने की मांग की गई है। ऐसा नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। हाईकोर्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) ने मामले में पुलिस ने शिकायत की है। बेंगलुरु पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 12 जुलाई की शाम सात बजे अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल व वाट्सएप से धमकी भेजी गई।
- पाकिस्तान खाता नंबर दिया
- पुलिस जांच में जुटी
- केंद्रीय एजेंसियों की मदद
पीआरओ मुरलीधर ने शिकायत में बताया कि उर्दू, हिन्दी और अंग्रेजी में मैसेज किया गया, जिसमें उन्हें और कर्नाटक हाईकोर्ट के छह अन्य जज जस्टिस मोहम्मद नवाज, एचटी नरेंद्र प्रसाद, अशोक निजगन्नावर, एचपी संदेश, के नटराजन और वीरप्पा की हत्या करने की धमकी दी गई है।
बैंक खाते का नंबर दिया
धमकी देने वाले ने पाकिस्तान के ‘एबीएल एलाइड बैंक लिमिटेड’ का एक बैंक अकाउंट नंबर भी दिया है। धमकी ने जजों से कहा गया कि इस खाते में 50 लाख रुपये की रकम जमा करें नहीं तो दुबई के एक गैंग द्वारा उनकी हत्या कर दी जाएगी। कुछ मोबाइल नंबर भी दिए जो भारत में गैंग के शूटरों का बताया गया।
पुलिस जांच में जुटी
शिकायत के अधार पर बेंगलुरु के सेंट्रल सीईएन क्राइम पुलिस थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बेंगलुरु पुलिस दिए गए फोन नंबरों की जांच कर रही है। पुलिस पाकिस्तान के उस बैंक अकाउंट के बारे में भी पता लगा रही है जिसमें फिरौती की रकम डालने के लिए कहा गया है। केंद्रीय एजेंसियों और केंद्र सरकार की मदद ली जा सकती है।
यह भी पढ़े-
- ज्ञानवापी का सर्वे करने पहुंची ASI की टीम, वीडियो, मिट्टी के सैंपल… जानें 4 घंटे में क्या-क्या खंगाला
- सीमा और सचिन को होगी 7 सााल की सजा, यूपी पुलिस को मिल गए जालसाजी के सबूत?