India News (इंडिया न्यूज), Karnataka Hijab Controversy: पिछली सरकार में विवादों में रहा हिजाब मामले में कर्नाटक सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। सरकार ने प्रतियोगी परिक्षाओं के दौरान छात्राओं को हिजाब पहनने की इजाजत दे दी है। सरकार के इस फैसले के बाद अब छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा दे सकेंगी।

बता दें कि हिजाब पहनने को लेकर कर्नाटक में पिछले साल काफी बवाल हुआ था। 2022 में उडुपी जिले के सरकारी कॉलेज में प्रशासन ने हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं पर रोक लगा दी गई थी। हिजाब पहनने पर कॉलेज के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी थी। इस बात को लेकर कॉलेज के फैसले के खिलाफ छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।

फैसले के बाद शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

किस मामले में हिजाब मामले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य के शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर ने एक मीटिंग की थी। इस मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि परीक्षा के दौरान छात्राओं को हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए। फैसले के बाद शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर ने कहा कि कुछ लोग हिजाब को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, ये लोग परीक्षा में हिजाब पहनकर आने पर आपत्ति जताकर माहौल को खराब करने के साथ ही भ्रम पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की स्वतंत्रता को ध्यान में रखकर ही सरकार ने ये फैसला किया है।

यह भी पढ़ें:-