कर्नाटक में एक कॉलेज प्रोफेसर को मुस्लिम छात्र की तुलना आतंकवादी से करने के लिए निलंबित कर दिया गया है घटना शुक्रवार (25 नवंबर) को उडुपी के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुई थी, प्रोफेसर ने मुस्लिम छात्र को आतंकवादी कहा इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया प्रोफेसर से कहा गया है कि जब तक जांच पूरी नहीं होगी तब तक वे क्लास नहीं ले सकते हैं साथ ही छात्र की काउंसलिंग भी हुई है।
छात्र ने भी प्रोफेसर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं करने का फैसला लिया है विश्वविद्यालय ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं प्रोफेसर ने छात्र से उसका नाम पूछा था और एक मुस्लिम नाम सुनकर कहा कि ओह तो तुम कसाब की तरह हो। वायरल वीडियो में, छात्र को प्रोफेसर से भिड़ते हुए और एक आतंकवादी के साथ तुलना करके अपने धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है।
26/11 के मुंबई हमलों के बाद जीवित पकड़े गए एकमात्र पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को 2012 में फांसी दी गई थी।
वीडियो में छात्र कह रहा है कि 26/11 मजाकिया नहीं था इस देश में एक मुस्लिम होने के नाते और हर दिन इस सब का सामना करना मजेदार नहीं है, सर आप मेरे धर्म के बारे में मजाक नहीं कर सकते, वह भी इस तरह के अपमानजनक तरीके से ये सही नहीं है। प्रोफेसर ने छात्र को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि, “तुम बिल्कुल मेरे बेटे की तरह हो इसपर छात्र ने कहा कि, “क्या आप अपने बेटे से ऐसे बात करोगे? क्या आप उसे आतंकवादी के नाम से बुलाओगे?”
प्रोफेसर ने ‘नहीं’ कहा तो छात्र ने आगे कहा कि “फिर आप इतने सारे लोगों के सामने मुझे ऐसा कैसे कह सकते हैं? आप एक पेशेवर हैं आप पढ़ा रहे हैं एक सॉरी आपके सोचने का तरीके नहीं बदल सकती है। वीडियो में शिक्षक को माफी मांगते सुना गया इस दौरान अन्य छात्र चुपचाप ये सब देखते रहे वीडियो वायरल होने के बाद संस्थान ने शिक्षक को निलंबित (Suspend) कर दिया और जांच के आदेश दिए संस्थान ने कहा कि छात्र की काउंसलिंग की गई।
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…