ndia News (इंडिया न्यूज़), Karnataka: कर्नाटक के मंगलुरु शहर की पुलिस ने शहर के एक निजी कॉलेज के दो छात्रों के अपहरण के साथ हमला करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इन सात लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान (Karnataka) मंगलौर के इब्राहिम ताभिश (19 वर्षीय) और मोहम्मद शकीफ (19 वर्षीय), बंतवाल के अब्दुल्ला हन्नान (19 वर्षीय), मोहम्मद शाहीक (19 वर्षीय) और मंसूर (37 वर्षीय) और बाजल के यू पी तनवीर (20 वर्षीय) और अब्दुल राशिद (20 वर्षीय) के रूप में की गई है।

अपहरण और हमला करने का आरोप

बता दें कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों के उपर 23 अगस्त को शहर के सेंट अलॉयसियस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों शमीर और इब्राहिम फहीम का अपहरण करने और उन पर हमला करने का आरोप लगा है।

इन धाराओं के तहत मामला किया गया दर्ज

इस मामले को लेकर पुलिस सूत्रों के द्वारा बताया गया कि, (Karnataka) मंगलुरु उत्तर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 324, 341, 363, 506 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें –