India News (इंडिया न्यूज़), Karnataka: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर कर्नाटक के पूर्व गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के पूर्व गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र द्वारा आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर दिया गया अपमानजनक बयान शालीनता की सभी सीमाओं को पार कर गया है। वह कह रहे हैं कि खरगे साहब की चमड़ी जल गई है।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा,”यह न केवल देश के हर वरिष्ठ और सार्वजनिक जीवन को समर्पित अनुभवी व्यक्ति का अपमान है, बल्कि यह इस देश के गरीबों का, हर एससी, एसटी, ओबीसी का भी अपमान है और इस देश के अल्पसंख्यकों, किसानों का भी अपमान है।”
उन्होंने कहा, “मै न केवल इन लोगों को अदालत में ले जाएंगे बल्कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कानूनी और राजनीतिक तरीकों का उपयोग करेंगे कि जेपी नड्डा, नरेंद्र मोदी और अरागा ज्ञानेंद्र जैसे उनके साथी अपने कुकर्मों और इस देश के गरीबों का अपमान करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।”
बता दें कर्नाटक के पूर्व गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘…सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए (कस्तूरीरंगन रिपोर्ट के कार्यान्वयन के संबंध में), श्री सिद्धरमैया! यह हमारा दुर्भाग्य है कि वन मंत्री उस क्षेत्र (कल्याण-कर्नाटक) से हैं जिसमें वन नहीं है। उन्हें नहीं पता कि कौन सा पौधा, पेड़ या उसकी छाया है, चिलचिलाती गर्मी में वहां के लोग काले हो जाते हैं, यह हमारे खरगे को देखकर पता चल जाएगा। बालों की वजह से वे बचे हुए हैं, यह (सिर पर बाल) उनके लिए छाया हैं।’