India News (इंडिया न्यूज),Prajwal Revanna: महिला अपहरण मामले में निलंबित जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना की तलाश की जा रही है। दरअसल, वह हासन जिले के होलेनरसिपुरा स्थित अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं। इसे देखते हुए कर्नाटक एसआईटी की टीम ने रविवार को भवानी की तलाश में पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर छापेमारी की। इस बीच, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि फरार भवानी की तलाश जारी है।
उन्होंने कहा कि वह कहीं छिपी हुई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भवानी की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “विशेष जांच दल भवानी को गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश कर रहा है। यह पता नहीं है कि वह कहां हैं। उनके मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। यह कानून की उचित प्रक्रिया है और कुछ नहीं।” आपको बता दें कि एसआईटी ने भवानी को नोटिस जारी कर 1 जून को उनके घर पर पेश होने को कहा था क्योंकि उनसे उनके बेटे के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों से जुड़े अपहरण मामले में पूछताछ की जानी थी। एसआईटी जासूसों की एक टीम जब भवानी के घर ‘चेन्नम्बिका निलय’ पहुंची, तो वह वहां मौजूद नहीं थी।
Pune Porsche crash: शराब पीकर गाड़ी चला रहा था किशोर चालक, पुलिस के सामने किया स्वीकार-Indianews
शनिवार शाम को दो महिला वकील ‘चेन्नम्बिका निलय’ पहुंचीं और एसआईटी अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात के पीछे का उद्देश्य नहीं बताया। पता चला है कि भवानी ने अपने वकीलों के माध्यम से बताया था कि वह अस्वस्थ हैं और जल्द ही उनके (एसआईटी) सामने पेश होंगी। इसी मामले में भवानी के पति और होलेनरसीपुरा जेडी(एस) विधायक एचडी रेवन्ना जमानत पर हैं।
एसआईटी ने मैसूर, हासन, बेंगलुरु, मंड्या और रामनगर सहित कई जगहों पर तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि भवानी को पकड़ने के लिए उसके रिश्तेदारों के घरों पर भी तलाशी ली गई, लेकिन वह नहीं मिली। सूत्रों ने बताया कि भवानी की तलाश के लिए एसआईटी ने कई टीमें बनाई हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) के पहले सीजन की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय स्तर…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पिछले कुछ दिनों…