India News (इंडिया न्यूज), Karnataka Woman Sold Son: कर्नाटक के रामनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पति का कर्ज चुकाने के लिए अपने बच्चे को बेच दिया। यह मामला तब सामने आया जब महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा लापता है। पति ने अपनी पत्नी पर शक जताया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। महिला ने अपने 30 दिन के नवजात को 1.5 लाख रुपये में बेच दिया।
फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके दो साथियों और खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया है। इस बच्चे को बचाकर मांड्या के बाल कल्याण गृह भेज दिया गया है। महिला के पति ने 7 दिसंबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका नवजात बेटा घर से लापता है और उसे अपनी पत्नी की मिलीभगत से कुछ गड़बड़ होने का शक है।
बता दें कि, पति-पत्नी दोनों दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और उनके पांच बच्चे हैं। इस कम आमदनी के कारण दंपत्ति को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पिता ने पुलिस को बताया कि मेरे ऊपर 3 लाख रुपए से ज़्यादा का कर्ज़ है और मेरी पत्नी ने कुछ दिन पहले मुझे सुझाव दिया था कि हम अपने नवजात बच्चे को किसी निःसंतान दंपत्ति को बेचकर कर्ज़ चुकाने के लिए पैसे ले लें, लेकिन मैंने साफ़ मना कर दिया और कहा कि उसे ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए।
नवजात के पिता ने पुलिस को बताया कि 5 दिसंबर की शाम को जब मैं काम से घर लौटा तो पाया कि मेरा बेटा गायब है। जब मैंने पूछताछ की तो मेरी पत्नी ने बताया कि उसे कुछ स्वास्थ्य समस्या है और उसने उसे एक रिश्तेदार के साथ डॉक्टर के पास भेज दिया है।
वजात के पिता ने बताया कि इस बात पर यकीन करके मैंने खाना खाया और सो गया। अगली सुबह मैं काम पर चला गया और रात को वापस लौटा, लेकिन मेरे बेटे का फिर से कोई पता नहीं चला और मेरी पत्नी ने वही बात दोहराई जो उसने पहले कही थी, लेकिन इस बार मुझे शक हुआ।
शिकायतकर्ता ने कहा कि जब मुझे संदेह हुआ तो मैंने अपनी पत्नी से उस डॉक्टर या रिश्तेदार का नंबर मांगा, जिसके पास मेरा बेटा था, लेकिन उसने मना कर दिया। इस बात पर हमारे बीच हाथापाई हुई। शिकायत के बाद महिला पुलिस बच्चे की मां से मिलने गई। रिपोर्ट के मुताबिक, एक जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि बच्चा उसके रिश्तेदार के पास है। हालांकि, बाद में महिला ने कबूल किया कि उसने अपना बच्चा बेंगलुरु में एक अकेली महिला को 1.5 लाख रुपये में बेचा है।
India News (इंडिया न्यूज़) Cyber Fraud: राजस्थान में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज़)CM Employment Festival: राजस्थान में रविवार का दिन 13 हजार से अधिक…
भारत के प्रधानमंत्री के साथ युवा संवाद विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में पूर्व दक्षिण…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: शहर में चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम…
भारत में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को फिटनेस के प्रति जागरूक…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: निवाई शहर के अहिंसा सर्किल पर स्थित जैन नमकीन…