Kartarpur Corridor
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Kartarpur Corridor श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले केंद्र सरकार ने करोड़ों नानक नाम लेवा संगत को तोहफा देते हुए करतारपुर कॉरिडोर कल से खोलने का ऐलान कर दिया है। ज्ञात रहे कि श्रद्धालु पिछले कई माह से करतारपुर कॉरिडोर खोलने की केंद्र सरकार से मांग कर रहे थे ताकि श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकें। श्रद्धालुओं की मांग को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने कल से करतापुर कॉरिडोर खोलने का फैसला लिया है।
संगत को राहत देते हुए स्वंय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह खुशखबरी दी है और कहा है कि इससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और उनके श्रद्धालुओं के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।
बीते दिनों पंजाब के भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और गुरुद्वारा करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग की थी। प्रतिनिधिमंडल ने 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती से पहले इस कॉरिडोर को खोलने का आग्रह किया था, ताकि श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेक सकें।
ज्ञात रहे कि दशकों की मांग के बाद दोनों देशों की सरकारों ने नवंबर 2019 में करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने का फैसला लिया था। इसके कुछ माह बाद कोविड-19 के चलते मार्च 2020 में कॉरिडोर को फिर से बंद कर दिया गया था। उस समय कोरोना संक्रमण की प्रथम लहर तेजी से फैल रही थी और दोनों देशों ने आपसी सहमति से कॉरिडोर बंद करने का फैसला लिया था।
Also Read : भारतीय वायुसेना को मिली हैमर मिसाइल, जानिए कैसे बरपाएगी दुश्मन पर कहर
पत्नी की तरफ से पति पर असभ्य और लालची होने का आरोप लगाया। पत्नी की…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar shiv mandir found: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…