Kartavya Path: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का शाम 7 बजे उद्घाटन करेंगे। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने बुधवार को राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया। अब राजपथ नए रंग-रूप में जाना जाएगा। इस नए रूप में कर्तव्य पथ के आस-पास लाल ग्रेनाइट से करीब 15.5 किमी का वॉकवे बनाया गया है। करीब 19 एकड़ में इस साइड नहर भी फैला हुआ है। जिस पर 16 पुल बने हुए हैं। दोनों ओर बैठने के साथ-साथ फूड स्टॉल भी उपलब्ध हैं।
इसके साथ ही वॉक वे और बेहतर पार्किंग स्थल विकसित करने के साथ-साथ पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास भी बनाए गए हैं। शाम होने के बाद इसका बदला हुआ खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। अधेंरा होते ही यहां लाइट्स जगमगा उठेगी। आम लोगों के लिए इस हिस्से को शुक्रवार से खोल दिया जाएगा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फुट ऊंची प्रतिमा का भी पीएम नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर अनावरण करने वाले हैं। जिसका वजन 65 मीट्रिक टन है जो कि ग्रेनाइट पत्थर पर उकेरी गई है। उसी जगह पर इस प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा है, जहां पर पिछले 23 जनवरी पराक्रम दिवस पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानि की NDMC ने बीते दिन बुधवार को राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। जिसके बाद अब इसे कर्तव्य पथ नाम से जाना जाएगा। विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन एनडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। यहां पर केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालय, मंत्रालय और विभाग आदि स्थित हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…