India News (इंडिया न्यूज़),Kartik Sharma: सांसद कार्तिक शर्मा ने आज बाढ़ ग्रस्त कई गांवो का दौरा किया। जिसमें कुर्बानपुर, भड़ी ,बिडंगा टाँगेरिया चोडमस्तपुर शामिल है। इस दौरान राज्यसभा सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राशन दूध पानी वितरण भी किया गया। इतना ही नहीं कार्तिक शर्मा ने गांव वासियो को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

सांसद ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा

राज्यसभा सांसद ने डीसी ओर एस पी से मुलाकात की। डी सी डॉक्टर शालीन ने ताजा हालात से अवगत करवाया। इस दौरान कार्तिक शर्मा ने गांव सारंगपुर के लोगों की समस्या भी डीसी डॉ शालीन को बताई। कार्तिक शर्मा ने ग्रामीणों लोगों को आश्वासन दिया कि शर्मा परिवार उनके साथ है और किसी भी तरह की मदद की जरूरत पड़ती है तो वह उपलब्ध करवाई जाएगी।

कार्तिक शर्मा ने डूब रहे लोगों की बचाई जान

बता दें रविवार 10 जुलाई को घेल के पूर्व सरपंच मदन सिंह ने पीनी में डुूब रहे तीन लोगों को बचाने के लिए सकी सूचना अंबाला में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे सांसद कार्तिक शर्मा को दी। जैसे ही उन्हें इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत प्रशासन को पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिसके बाद प्रशासन दल-बल के साथ उस जगह पहुंच गया जहां वह लोग फंसे थे। सांसद के निर्देश पर प्रशासन ने पानी में फंसे सभी लोगों को बचाया गया।

ये भी पढ़ें – ED Director Case: बतौर ED डायरेक्टर 31 जुलाई तक ही काम कर सकेंगे संजय मिश्रा, कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाने को सुप्रीम कोर्ट ने ठहराया गैर-कानूनी