Karva Chauth 2022: दीपिका से करीना तक ये अभिनेत्रीयां नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत

करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिला की जिंदगी में काफी अहम होता है, भारत में लाखों महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को पूरे मन और श्रद्धा के साथ रखती हैं। बॉलीवुड में भी इस खास दिन की चमक देखने को मिलती है। कई अभिनेत्रियां इस दिन अपने पति के लिए व्रत रखती हैं। इस मामले में अभिनेता भी पीछे नहीं रहते। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं, जो इस दिन व्रत ना रखकर किसी और तरह करवा चौथ का दिन खास मनाती हैं। आइये जानते है कौन है वो अभिनेत्रियां-

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की पत्नी हैं और सिंधी परिवार की बहू हैं। सिंधी समाज में इस त्योहार को बहुत धूमधाम के साथ बनाया जाता है लेकिन दीपिका करवा चौथ का व्रत को नहीं रखती हैं । दीपिका का मानना है कि आपस में प्यार बनाए रखने के लिए व्रत रखने से ज्यादा एक दूसरे का साथ देना ज्यादा जरूरी है।

करीना कपूर

करीना ‘कपूर’ खानदान की बेटी और पटौदी परिवार की बहू हैं, उनकी और सैफ की शादी को 10 साल हो गए हैं। करीना ने कभी भी करवा चौथ का व्रत नही रखा है। करीना का मानना है कि पति के लिए प्यार जाहिर करने के लिए व्रत की जरूरत नहीं होती।

 

 

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल और अक्षय कुमार की शादी को 21 साल हो गए हैं और अभिनेत्री का मानना है कि किसी एक के भूखे रहने से दूसरे की उम्र नहीं लंबी हो सकती है, ट्विंकल ने एक बार ट्वीट किया था कि लोग 40 साल की उम्र में भी दूसरी शादी करने से नहीं डरते। जब पूरी जिंदगी हमें किसी के साथ रहना ही नहीं है तो लंबी उम्र की कामना करना बेकार है। इस ट्वीट से ट्विंकल जमकर ट्रोल हुई थी, जिसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए ये बयान दिया था।

 

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी। धर्मेंद्र पंजाबी परिवार से हैं और पंजाबियों में इस त्योहार का काफी महत्व है लेकिन शादी के 40 साल से भी हो जाने के बाद भी हेमा मालिनी यह व्रत नहीं रखती हैं। अभिनेत्री का मानना है कि प्यार दिल में होता है।

सोनम कपूर
सोनम कपूर ने भी अपने पति आनंद अहूजा के व्रत नहीं रखती उनकी शादी को चार साल हो गए हैं। सोनम अपने पहले करवा चौथ पर काफी उत्साहित थीं। इस दिन के लिए अभिनेत्री के नई दुल्हन की तरह सजी थीं। हाथों में महंदी लगाए सोनम ने कुछ फोटोज भी शेयर किए थे, लेकिन उन्होंने अपने पति के लिए व्रत नहीं रखा था, आनंद नहीं चाहते हैं कि सोनम उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखे।
Divya Gautam

Recent Posts

ठंड में चौकीदारी कर रहे बुजुर्ग की कहानी सुन DSP हुए हैरान, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख सभी चौंक गए

India News(इंडिया न्यूज) MP News: जनवरी की सर्द रात ग्वालियर ठंड की चादर ओढ़े हुए…

2 hours ago

सौरभ शर्मा केस में ED की कार्रवाही ने लिया नया मोड़, सामने आई बड़ी सच्चाई

India News(इंडिया न्यूज) Saurabh Sharma Case Update: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के अनुकंपा नियुक्ति…

3 hours ago

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: भारत में इलेक्ट्रिक और स्मार्ट मोबिलिटी की नई शुरुआत

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दूसरे संस्करण में प्रमुख वाहन निर्माताओं ने भारत मंडपम,…

4 hours ago