India News (इंडिया न्यूज), Kasara Train Derail: सेंट्रल रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज (रविवार) महाराष्ट्र के कसारा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण 11 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। हालांकि, मध्य रेलवे की ओर से कहा गया कि चार अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। मध्य रेलवे ने कहा कि कसारा से इगतपुरी डाउनलाइन और मध्य लाइन तक मेल एक्सप्रेस यातायात प्रभावित हुआ।

घटना की वजह से ट्रेनें प्रभावित

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवराज मानसपुरे ने कहा कि उपनगरीय लोकल ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। “कल्याण स्टेशन रोड एआरटी (दुर्घटना राहत ट्रेन और इगतपुरी स्टेशन रेल एआरटी (दुर्घटना राहत ट्रेन) को दुर्घटनास्थल पर ले जाया गया।” प्रभावित ट्रेनों में 12261 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस और 11401 सीएसएमटी-आदिलाबाद शामिल हैं।

Also Read: