इजरायली फिल्ममेकर नादव लैपिड के बयान के बाद कश्मीरी पंडितों पर आधारित साल 2022 की सुपरहिट फिल्म रही ‘द कश्मीर फाइल्स’ की चर्चा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है नादव ने इस फिल्म को ‘वल्गर’ और ‘प्रोपेगेंड’ बताया है और इस बयान के कारण उनकी मुसीवते बढ़ गई है आइए जानते है पूरा मामला-
1.नादव लापिड के इस बयान के बाद आईएफएफआई (IFFI) के जूरी बोर्ड ने एक स्टेटमेंट जारी किया बोर्ड ने नादव के इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए इस बयान को उनकी व्यक्तिगत राय बताया और कहा कि उनके बयान को बोर्ड के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
2.इजरायली फिल्ममेकर नादव लैपिड के इस बयान पर इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने एक खुलापत्र लिखकर उन्हें फटाकर लगाई है और कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए साथ ही नाओर गिलोन ने ये भी कहा कि नादव के इस बयान से हम शर्मिंदा हैं और इससे भारत और इजरायल के दोस्ती में फर्क नहीं आएगा।
3.इजरायली राजदूत से फटकार लगने के साथ-साथ गोवा पुलिस में नादव के खिलाफ शिकायत भी दर्ज होने की खबर है सुप्रीम कोर्मट के वकील और समाजसेवी विनीत जिंदल ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
1.गोवा में 20 नवंबर से भारतीय अंतररारष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन हुआ था जिसे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और 28 नवंबर को इस फेस्टविल का समापन हुआ था।
2.फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन पर इस महोत्सव के जूरी और इजरायली फिल्ममेकर नादव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बड़ा बयान दे दिया उन्होंने कहा की इस प्रेस्टीजियस फेस्टिवल में ‘द कश्मीर फाइल्स’ ‘वल्गर और ‘प्रोपेगेंड’ बेस्ड फिल्म लगी जिसे देखकर हमलोग शॉक्ड और हैरान थे।
3.नादव लापिड के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर माहौल बिगड़ गया कई लोगो ने सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की आलोचना की तो कई ने उनके बयान का समर्थन भी किय नादव लापिड को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि वो कौन हैं और कश्मीर के बारे में वो क्या जानते हैं?
Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। बुध…
Gauhar Jaan Tawaif: गौहर जान को किसी भी महफिल में बुलाने के लिए स्पेशल ट्रीट…
India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…
India News (इंडिया न्यूज), Liquor in Bihar: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सुंदर नगरी में आम आदमी पार्टी (AAP)…
Sara Murder Case: आज के समय कई लोग हैवानियत की हदें पार कर जाते हैं।…