इंडिया न्यूज, जम्मू कश्मीर :
Kashmir News : कश्मीर के बारामुला जिले के चेरदानी क्षेत्र में सेना व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया। मुठभेड़ उस समय हुई जब एक आतंकी ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश की। इससे पहले कि हमलावर मंसूबों में कामयाब होता सेना व पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए रक्षकात्मक कार्यवाई शुरू कर दी, और कुछ ही देर में आतंकवादी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान कश्मीर में एक हाइब्रिड आतंकी जावेद अहमद वानी के रूप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक मार गया दहशतगर्द (Kashmir News)
सैन्य सूत्रों के मुताबिक मारा गया दहशतगर्द वही आदमी है जिसने कुछ दिन पहले बिहार के प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाने में गुलजार की मदद की थी। आतंकियों के इस हमले में बिहार के राजा रेशी देव, जोगिंदर रेशी देव की मौत हो गई थी जबकि चुनचुन रेशी देव घायल हो गया। वारदात को अंजाम गुलजार अहमद ने दिया था, जिसमें जावेद ने गुलजार की मदद की थी। बता दें कि 20 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान गुलजार को मार गिराया था। तब से ही जावेद वानी जान बचाने के लिए इधर-उधर जान बचाने के लिए छिपता फिर रहा था।
दुकानदार को निशाना बनाने जा रहा था अहमद (Kashmir News)
आज अहमद वानी बारामुला के एक दुकानदार को निशाना बनाने जा रहा था। हालांकि इसकी भनक सुरक्षा बलों को पहले ही लग चुकी थी तो सेना व पुलिस आतंकी से पहले ही मौके पर पहुंच गई । मौके पर सुरक्षाबलों को खड़ा देख जावेद ने गोली चलाई तो संयुक्त टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी अहमद जावेद वानी को मार गिराया। बता दें कि आतंकी पहले भी टारगेट कीलिंग को अंजाम दे चुका है। इसीलिए जावेद सुरक्षा एजेंसियों के राडार पर था। जिसका आज खात्मा कर दिया गया। कश्मीर के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार ने मारे गए आतंकी की पहचान जावेद अहमद वानी के रूप में की है। उन्होंने बताया कि वानी कुलगाम का रहने वाला था। जो कि 17 अक्टूबर को की गई टारगेट कीलिंग में सहायक था।
Also Read : Aryan Case तीसरे दिन जमानत पर सुनवाई, आज मिलगी जेल या हो पाएगी आर्यन की रिहाई
Also Read : Kiran Gosavi Arrested : आर्यन खान ड्रग केस में किरण गोसावी पुणे से गिरफ्तार
Connect With Us : Twitter Facebook