Amit Shah Kashmir Visit
इंडिया न्यूज, जम्मू कश्मीर:
कश्मीर दौरे के आखिरी दिन गृहमंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित संबोधित किया। उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए युवाओं से कहा कि हम आपको रोजगार देना चाहते हैं, राज्य का विकास करना चाहते हैं। लेकिन जिन लोगों ने आपके हाथों में पत्थर व हथियार थमाए हैं वो आज कहां हैं और कहां है उनका विकास।
गृहमंत्री ने संबोधन के दौरान सुरक्षा के लिए लगाई गई बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड को भी उतरवाते हुए कहा कि आज मैं आपसे रूबरू होने आया हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि जो भी घाटी की अमन शांति में खलल डालेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, आप भी दिल से खौफ निकाल दें। इससे पहले अमित शाह ने कश्मीर में कई परियोजनाओं की आधारशीला रखी। अमित शाह ने आंकड़ों पर बात करते हुए कहा कि जब से देश आजाद हुआ है तब से करीब 40 हजार कश्मीरियों ने जान की बलि दे दी है। विपक्ष ने आतंकवाद की निंदा के अलावा कुछ नहीं किया।
इससे पहले 3 दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज सुबह अमित शाह श्रीनगर स्थित लोकप्रिय खीर भवानी मंदिर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता की आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा भी लगाई।