India News(इंडिया न्यूज),Katchatheevu Island: देश में अभी पीएम मोदी के द्वारा उठाए गए कच्चातिवु द्विप मुद्दे विवाद जारी है। जिसके बाद कच्चातिवु द्वीप मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान और केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की प्रेस कॉन्फेरेंस के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पलटवार किया है। उन्होंने मछुआरों के प्रति अचानक भाजपा का प्यार जागने पर सवाल उठाते इसे ध्यान भटकाने वाली रणनीति बताया है।
ये भी पढ़े:- वित्तीय संकट के बीच कांग्रेस को मिली बड़ी राहत, वसूली के लिए आयकर विभाग नहीं उठाएगा कठोर कदम
आज यानी सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम स्टालिन ने कहा कि, “10 वर्षों से कुंभकर्ण की नींद से उठने के बाद जो मछुआरों के प्रति अपना प्यार दिखा रहे हैं, तमिलनाडु की जनता उनसे तीन सवाल पूछना चाहती हैं। केंद्र सरकार तमिलनाडु द्वारा कर के रूप में दिए गए एक रुपये में से 29 पैसे क्यों लौटाती है? राज्य को दो प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा, इस दौरान केंद्र ने बाढ़ राहत के तौर पर तमिलनाडु को एक भी पैसा क्यों नहीं दिया? वह एक ऐसी परियोजना के बारे में बता दें जिसे पिछले दस वर्षों में उनके द्वारा राज्य में लागू किया गया है?
ये भी पढ़े:- Katchatheevu Island: कच्चातिवु द्वीप मामले में जयशंकर का बयान, पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को लेकर कही ये बड़ी बात
इसके साथ ही सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “ध्यान भटकाने की रणनीति न करके पीएम मोदी पहले इन तीन सवालों का जवाब दें। इसी के साथ स्टालिन ने हैशटैग के साथ कहा ‘बथिल सोलुंगा मोदी’, जिसका मतलब है पीएम मोदी से जवाब मांग रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, कच्चातिवु द्वीप मामले को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने आज एक प्रेस कॉन्फेरेंस की थी। उन्होंने डीएमके पर इस मामले को लेकर कोई जिम्मेदारी नहीं दिखाने का आरोप लगाया है। जयशंकर के इस आरोप पर डीएमके प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने पलटवार किया है।
उन्होंने मीडिया से कहा, आप (भाजपा) यहां पिछले 10 वर्षों से सत्ता में है। इस दौरान भाजपा सरकार ने कच्चातिवु द्वीप को वापस पाने की कोशिश तक नहीं की। भाजपा अब ऐसा क्यों कर रही है? उन्हें मालूम है कि देशभर में वे 150 सीट भी नहीं जीत पाएंगे। वह इस मुद्दे को इसलिए उठाना चाहते हैं, ताकि चुनावी बॉन्ड से सबका ध्यान भटक जाए।
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…