India News (इंडिया न्यूज़), Katihar Police Firing, बिहार: बिहार के कटिहार में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस की बीच झडप हो गई। इस झड़प के दौरान पुलिस ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं लोगों की मौत पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर सवाल उठाते हुए घटना की निंदा की। उन्होंने कहा, ” निहत्थी जनता जो बिजली की मांग रही थी उसपर गोली चलाना घोर अपराध है। यहां अपराधियों की सरकार है…पूरा बिहार भय के वातावरण में है। बिहार सराकर निकम्मी और निष्ठुर है, इस सरकार को इस्तीफा देना चाहिए…सत्ता की लोलुप्ता में इस अंधी और बहरी सरकार ने कठोरता की हद पार कर दी है।”

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कटिहार SP ने बताया, “लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय पर पथराव और तोड़फोड़ की, इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 2 घायल हैं। DM मौके पर मौजूद हैं।”

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, कटिहार में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर मिली। वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रुप से घयाल हो गए। घायलों को तत्काल रुप से नजदिकी अस्पताल लाया गया। वहीं स्थानिय लोगों की माने तो इस घटना में तीन लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

यह भी पढ़े-