देश

Katihar Police Firing: कटिहार पुलिस फायरिंग घटना का सीसीटी वीडियो आया सामने, दावा- पुलिस की गोली से नहीं हुई मौत

India News (इंडिया न्यूज़), Katihar Police Firing: बिहार के कटिहार में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस की बीच झडप हो गई। इस झड़प में पुलिस की फायरिंग में दो शख्स की मौत हो गई। वहीं अब इस गोलाबारी की घटना की सीसीटी वीडियो भी सामने आया है। 

 

वहीं इस मामले में पुलिस का दावा है कि घटना स्थल में एक युवक दो लोगों को गोली मार कर निकल लिया।  एसपी कटिहार ने इस मामले में कहा,  “जहां शव बरामद हुआ हमने वहां जाकर जांच की। जहां शव मिला है उस जगह की दूरी को देखते हुए यह असंभव है कि पुलिस की गोली से व्यक्ति की मौत हुई है…हमने CCTV वीडियो देखा। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक आता है और दो लोगों को गोली मारकर वहां से निकल जाता है।

 

गौरतलब है कि बिहार के कटिहार में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस की बीच झडप हो गई। इस झड़प के दौरान पुलिस ने फायरिंग कर दी। इस कथित फायरिंग में एक एक शख्स की ऑन का  स्पोट मौत हो गई। वहीं दूसरे की मृत्यू अस्पताल में हुई थी। हादसे के बाद क्षेत्र में ग्रमिण नागरिकों के बीच आक्रोश का महौल है। जिसके बाद पुलिस लगातार इलाके में शांति बनाए रखने की अपिल कर रही है।

यह भी पढ़े-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

चीन में 21 साल के छात्र ने मचाया आतंक, कॉलेज में घुसकर किया चाकूबाजी, हमले में 8 लोगों की मौत और 17 घायल

China Knife Attack: पूर्वी चीन के एक बिजनेस स्कूल में शनिवार (16 नवंबर) को एक…

47 mins ago

फिर जलने लगा मणिपुर! प्रदर्शनकारी भीड़ ने CM और मंत्रियों के घर पर किया हमला, जानें किन जिलों में इंटरनेट बैन के साथ लगा कर्फ्यू

Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य फिर से जलने लगा है। जहां सुरक्षा बलों ने 10 उग्रवादियों…

2 hours ago