India News (इंडिया न्यूज़), Katihar Police Firing: बिहार के कटिहार में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस की बीच झडप हो गई। इस झड़प में पुलिस की फायरिंग में दो शख्स की मौत हो गई। वहीं अब इस गोलाबारी की घटना की सीसीटी वीडियो भी सामने आया है। 

 

वहीं इस मामले में पुलिस का दावा है कि घटना स्थल में एक युवक दो लोगों को गोली मार कर निकल लिया।  एसपी कटिहार ने इस मामले में कहा,  “जहां शव बरामद हुआ हमने वहां जाकर जांच की। जहां शव मिला है उस जगह की दूरी को देखते हुए यह असंभव है कि पुलिस की गोली से व्यक्ति की मौत हुई है…हमने CCTV वीडियो देखा। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक आता है और दो लोगों को गोली मारकर वहां से निकल जाता है।

 

गौरतलब है कि बिहार के कटिहार में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस की बीच झडप हो गई। इस झड़प के दौरान पुलिस ने फायरिंग कर दी। इस कथित फायरिंग में एक एक शख्स की ऑन का  स्पोट मौत हो गई। वहीं दूसरे की मृत्यू अस्पताल में हुई थी। हादसे के बाद क्षेत्र में ग्रमिण नागरिकों के बीच आक्रोश का महौल है। जिसके बाद पुलिस लगातार इलाके में शांति बनाए रखने की अपिल कर रही है।

यह भी पढ़े-