दिल्ली में कथित शराब घोटाले (Liquor Scam) के पेच अब तेलंगाना (Telangana) में भी फंसते दिख रहे हैं। दरअसल इस मामले में अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के. कविता भी फंसती दिख रही हैं। हाल ही में जांच ED ने उन्हें जांच के बुलाया था, इसके बाद अब 11 मार्च को भी उनकी पेशी होनी है।

दिल्ली शराब घोटाले में KCR की बेटी का नाम
11 मार्च को ईडी करेगी पूछताछ
के. कविता ने की नई तारीख की मांग

 

वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर के. कविता ने एक बयान जारी किया है, इसमें उन्होंने कहा कि मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि इतने शॉर्ट नोटिस पर समन क्यों जारी किया गया है? ऐसा लग रहा है कि इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश की जा रही है। उन्होंने इसे राजनीतिक उत्पीड़न भी बताया है।

के. कविता ने की नई तारीख की मांग

के. कविता को ED ने आज पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। हालांकि, उन्होंने ईडी के सामने पेश होने के लिए नई तारीख की मांग की थी। के. कविता के मुताबिक, वो इस दौरान व्यस्त हैं जिसके लिए उन्होंने सात दिन का समय मांगा था। हालांकि, ED की तरफ से इनकार कर दिया गया था। अब ED ने उन्हें 11 मार्च को पेश होने के लिए समन किया है।

के. कविता पर आरोप क्या हैं, जानिए

आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर ED ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से मंगलवार को तिहाड़ जेल में करीब 6 घंटे पूछताछ की थी। इसके बाद के. कविता को समन जारी किया गया। वहीं हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को भी दिल्ली की शराब नीति में अनियमितता मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। अब ऐसा माना जा रहा है कि ED पूछताछ के समय के.कविता और पिल्लई को सामने रखकर पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा के.कविता का नाम आने का कारण अरुण पिल्लई भी हैं क्योंकि पूछताछ के दौरान उनकी तरफ से कबूल किया गया कि दिल्ली के शराब कारोबार में के. कविता के फ्रंट मैन के तौर पर काम कर रहा था।

 

ये भी पढ़ें-

Manish Sisodia News: सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब मनीष सिसोदिया की जेल में सुरक्षा पर जताई चिंता