Kedarnath Dham Doors Closed
इंडिया न्यूज, देहरादून:

केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए आज 6 नवंबर को सुबह 8 बजे बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद करने की प्रक्रिया सुबह 6 बजे से शुरू हुई और 8 बजे केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए गए। इस दौरान केदारनाथ थाम कपाट डोली उत्सव भी निकाला गया। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी रहे। सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ कपाट बंद होने के बाद पंचमुखी विग्रह मूर्ति विभिन्न पड़ावों से होते हुए शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होंगे। अगले 6 माह भोले बाबा के दर्शन यहीं होंगे।

शीतकाल में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 2 लाख 39 हजार श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केदारनाथ दर्शन करने आए थे। वहीं आज पंच मुखी डोली ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़े श्री केदारनाथ धाम से सेना के बैंड-बाजों की भक्तिमय धुनों के बीच मंदिर की परिक्रमा की और विभिन्न पड़ावों से होते हुए शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया।

इस अवसर पर चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती और आशुतोष डिमरी, देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन, जिलाधिकारी मनुज गोयल, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला आदि मौजूद रहे।

गंगोत्री और यमुनोत्री कपाट 4 एवं 20 नवम्बर होंगे बंद

वहीं, उत्तराखंड के चारधामों में गंगोत्री धाम के कपाट 4 नवंबर शीतकाल हेतु बंद कर दिए गए हैं। यमुनोत्री धाम के कपाट शुक्रवार को बंद किए जाएंगे। 20 नवंबर को भगवान बदरीविशाल के कपाट शीतकाल हेतु बंद होंगे। भगवान मद्महेश्वर जी के कपाट 22 नवंबर को बंद किए जाएंगे। वहीं 25 नवंबर को उखीमठ में मद्महेश्वर मेला लगेगा।

Read More : Diwali Air Pollution दिवाली पर खूब उड़ी कानून की धज्जियां और बिगड़ी दिल्ली की हवा

Connect With Us : Twitter Facebook