Manish Sisodia And Satyendar Jain Resign: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने मंत्री पद से आज मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 18 विभागों की जिम्मेदारी थी। सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद से मनीष सिसोदिया ही इन विभागों को देख रहे थे। पिछले 9 महीनों से सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्षी दल लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गए थे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दोनों नेताओं के इस्तीफे को लेकर कहा है कि इससे काम नहीं रुकेंगे और न ही भारतीय जनता पार्टी अपने मंसूबे में कामयाब होगी। दोनों नेता अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं।

बीजेपी ने मांगा CM केजरीवाल का इस्तीफा

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, “सुप्रीम कोर्ट की ज़बरदस्त फटकार से आम आदमी पार्टी की नींद टूटी…आख़िरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को देना ही पड़ा इस्तीफ़ा। केजरीवाल जी नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा तो आपका भी बनता है।”

केजरीवाल की सारी कोशिशें फेल हुईं- कपिल मिश्रा

वहीं कपिल मिश्रा ने भी दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली की जनता की जीत हुई, भ्रष्ट मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा। जेल से सरकार चलाने का पाप बंद करना पड़ा। भ्रष्ट मंत्रियों को बचाने की केजरीवाल की सारी कोशिशें फेल हो गईं।”

आबकारी नीति मामले में CBI हिरासत में हैं सिसोदिया

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मनीष सिसोदिया की अर्जी मंजूर करने से साफ इंकार कर दिया है। सीजेआई ने कहा कि हम यहीं हैं, लेकिन पहले आप हाई कोर्ट जाइए हम अभी मामले को नहीं सुन सकते याचिकाकर्ता वैकल्पिक कानूनी उपाय आजमाए।

अब तक तीन मंत्री दे चुके इस्तीफा

बता दें कि मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और राजेंद्र पाल गौतम को मिलाकर दिल्ली सरकार के तीन मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। पिछले साल राजेंद्र पाल गौतम ने विवादित बयान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा सौंपा था।

Also Read: अखिलेश यादव ने ‘तू-तड़ाक’ पर CM योगी को दिया जवाब, कहा- ‘किसी के पिता के बारे में कोई कुछ कहेगा तो…’