India News (इंडिया न्यूज), Swati Maliwal Case: आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में आरोपी विभव कुमार को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया। अब विभव कुमार को 31 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह दूसरी बार है जब विभव कुमार को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इससे पहले उन्हें 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया था।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोरव गोयल की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। इसके बाद कोर्ट ने विभव कुमार को दूसरी बार पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की अगली सुनवाई अब 31 मई को होगी।
दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार की 5 दिन की रिमांड मांगी थी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने पूरे मामले की सुनवाई की और विभव को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब विभव को 31 मई को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच कोर्ट में पेश किया जाएगा।
स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने 18 मई को गिरफ्तार किया था। 24 मई को कोर्ट ने विभव को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था जो मंगलवार को खत्म हो गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने विभव को कोर्ट में पेश किया।
Atishi: भाजपा के खिलाफ लगाया था विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप, अब आतिशी को मिला समन -India News
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि विभव कुमार ने 13 मई को सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट की थी। मामला बढ़ने पर दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच कराई। इसके बाद मामला दर्ज कर विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। हाल ही में विभव कुमार की ओर से जमानत याचिका भी दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
Mumbai: 2018 कृति व्यास हत्या मामले में कोर्ट ने दो लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा-Indianews
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।