India News (इंडिया न्यूज), Kejriwal on ED Summons: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति मामले में ED के द्वारा जारी समन पर कटाक्ष किया है। उन्होंने इस समन को अवैध बताते हुए वापस लेने की बात कही है। इसके अलावा अपने जीवन को लेकर कहा कि इसमें छिपाने के लिए कुछ नहीं है।

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं, इससे पहले 20 दिसंबर यानि बुधवार को सीएम केजरीवाल के  10-दिवसीय विपश्यना ध्यान पाठ्यक्रम के लिए एक अज्ञात स्थान में जाने की खबर सामने आई।

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

दिल्ली के मुख्य मंत्री ने कहा, “ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध है। ED को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जीया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।”

ईडी ने 2 नवंबर को पेश होने का दिया निर्देश

बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 2 नवंबर को बुलाया था। हालांकि, बीते दिनों हुए पांच राज्यों में चुनाव अभियान का हवाला देते हुए केजरीवाल ने एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।

ये भी पढ़े