देश

केजरीवाल ने भाजपा और गुजरात सरकार पर निशाना साधते हुए फ्री शिक्षा-स्वास्थ्य का किया वादा, सिसोदिया ने सेवा का मांगा मौका

इंडिया न्यूज, अहमदाबाद, (Kejriwal Targets BJP And Gujarat govt) : केजरीवाल ने भाजपा और गुजरात सरकार पर जमकर निशाना साधा। गुजरात में आप के सरकार बनने पर केजरीवाल ने जहां फ्री शिक्षा-स्वास्थ्य देने का वादा किया तो वहीं सिसोदिया ने गुजरात में सेवा करने का मौका मांगा।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीबीआई के घेरे में आए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को गुजरात पहुंचे हैं। यहां केजरीवाल ने गुजरात के स्कूलों की खराब हालत पर गुजरात सरकार पर निशाना साधा। दोनों नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने पर दिल्ली की तर्ज पर गुजरात में मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की गारंटी देने का वादा किया।

सत्ता में आने पर बनाएंगे ‘मोहल्ला’ क्लीनिक

आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं ने एक साझा प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपनी नीतियों पर चर्चा की। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रेस कांफे्रंस में कहा कि चुनाव के बाद अगर हम सत्ता में आते है तो हम गांव और वार्ड स्तर पर दिल्ली के ‘मोहल्ला’ क्लीनिक जैसे क्लीनिक स्थापित कर निजी अस्पतालों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए सरकारी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे में तेजी से सुधार करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार दुर्घटना पीड़ितों के लिए मुफ्त चिकित्सा के लिए दिल्ली मॉडल के अनुसार गुजरात में भी इसे लागू करेगी। उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए मुआवजे की राशि को एक लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने के गुजरात सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुजरात सरकार ने यह कदम दो महीने पहले गुजरात में प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों से उनके द्वारा इसी तरह का वादा करने के बाद उठाया गया है।

शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को उसी तरह की सहायता दें, जिस तरह दिल्ली में दी जाती है

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात सरकार शहीद पुलिसकर्मियों को भी उसी तरह की सहायता दे, जिस तरह से दिल्ली सरकार देती है। वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अच्छी शिक्षा गुजरात के हर बच्चे का अधिकार है। चाहे वह किसी गांव में रहता हो या शहर में रहता हो, चाहे वह किसी सरकारी स्कूल में पढ़ता हो या किसी निजी स्कूल में पढ़ता हो। हम गुजरात में पैदा हुए हर बच्चे को सर्वोत्तम शिक्षा देने के लिए काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यदि हम सत्ता में आए तो दिल्ली की तरह ही गुजरात में भी सरकारी स्कूलों के बदलाव करेंगे और इसके गुणवता पर विशेष ध्यान देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तत्काल भर्ती के माध्यम से शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी निजी स्कूल को अवैध रूप से फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यदि आप गुजरात को आगे बढ़ाना चाहते तो हमें आप एक मौका दें। हम गुजरात को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।

ये भी पढ़ें : नए अध्यक्ष का चुनाव बना कांग्रेस के लिए चुनौती

Umesh Kumar Sharma

Recent Posts

CM योगी के समर्थन में उतरे धीरेंद्र शास्त्री, मुस्लिम धर्म को लेकर उठाए ये सवाल

India News (इंडिया न्यूज) MP News:  सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…

3 hours ago

मुसलमानों की हालत बिरयानी के… ये क्या बोल गए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अब सीएम योगी लेंगे क्लास!

यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…

3 hours ago

इंदौर में होगी अजब गजब इश्क की शूटिंग, चुलबुली रोमांटिक कहानी से सजी है फिल्म

India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…

3 hours ago

देहरादून के सड़क पर नहीं थम रहे हादसे! ऑटो चालक की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news:  राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…

3 hours ago

छत्तीसगढ़ में 3 नर कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

India News (इंडिया न्यूज)  Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…

4 hours ago