इंडिया न्यूज, अहमदाबाद, (Kejriwal Targets BJP And Gujarat govt) : केजरीवाल ने भाजपा और गुजरात सरकार पर जमकर निशाना साधा। गुजरात में आप के सरकार बनने पर केजरीवाल ने जहां फ्री शिक्षा-स्वास्थ्य देने का वादा किया तो वहीं सिसोदिया ने गुजरात में सेवा करने का मौका मांगा।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीबीआई के घेरे में आए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को गुजरात पहुंचे हैं। यहां केजरीवाल ने गुजरात के स्कूलों की खराब हालत पर गुजरात सरकार पर निशाना साधा। दोनों नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने पर दिल्ली की तर्ज पर गुजरात में मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की गारंटी देने का वादा किया।
आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं ने एक साझा प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपनी नीतियों पर चर्चा की। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रेस कांफे्रंस में कहा कि चुनाव के बाद अगर हम सत्ता में आते है तो हम गांव और वार्ड स्तर पर दिल्ली के ‘मोहल्ला’ क्लीनिक जैसे क्लीनिक स्थापित कर निजी अस्पतालों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए सरकारी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे में तेजी से सुधार करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार दुर्घटना पीड़ितों के लिए मुफ्त चिकित्सा के लिए दिल्ली मॉडल के अनुसार गुजरात में भी इसे लागू करेगी। उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए मुआवजे की राशि को एक लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने के गुजरात सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुजरात सरकार ने यह कदम दो महीने पहले गुजरात में प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों से उनके द्वारा इसी तरह का वादा करने के बाद उठाया गया है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात सरकार शहीद पुलिसकर्मियों को भी उसी तरह की सहायता दे, जिस तरह से दिल्ली सरकार देती है। वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अच्छी शिक्षा गुजरात के हर बच्चे का अधिकार है। चाहे वह किसी गांव में रहता हो या शहर में रहता हो, चाहे वह किसी सरकारी स्कूल में पढ़ता हो या किसी निजी स्कूल में पढ़ता हो। हम गुजरात में पैदा हुए हर बच्चे को सर्वोत्तम शिक्षा देने के लिए काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यदि हम सत्ता में आए तो दिल्ली की तरह ही गुजरात में भी सरकारी स्कूलों के बदलाव करेंगे और इसके गुणवता पर विशेष ध्यान देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तत्काल भर्ती के माध्यम से शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी निजी स्कूल को अवैध रूप से फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यदि आप गुजरात को आगे बढ़ाना चाहते तो हमें आप एक मौका दें। हम गुजरात को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
ये भी पढ़ें : नए अध्यक्ष का चुनाव बना कांग्रेस के लिए चुनौती
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: एक महिला ने पुलिस में अपने पति की गुमशुदगी की…
India News (इंडिया न्यूज) CM Bhajanlal Sharma Shahpura: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार…
South Korea:दक्षिण कोरिया ने अपनी कड़ी सुरक्षा वाली सीमा के पास 76 ट्रैकिंग डिवाइस लगाए…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में ड्यूटी…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित फ्लाईओवर के बीचों-बीच बिजली…
India News (इंडिया न्यूज),Google Search:'Google से पूछ भाई...', कोई भी जानकारी चाहिए हमें तुरंत गूगल…