India News (इंडिया न्यूज़),NIA,Kerala: कोच्चि की विशेष एनआईए अदालत ने कोझिकोड-इलाथुर ट्रेन हमले के आरोपी शाहरुख सैफी को 27 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।बता दें इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को इस साल 2 अप्रैल को एलाथुर ट्रेन आगजनी मामले में दिल्ली के शाहीन बाग में तलाशी ली थी। एनआईए ने इस मामले में संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी ली थी, जिसे लगभग एक महीने पहले आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने अपने कब्जे में ले लिया था।
एनआईए ने हाल ही में इस मामले की जांच अपने हाथ में ली है। एनआईए आतंक के एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। एनआईए ट्रेन में आगजनी के आरोपी शाहरुख सैफी से पूछताछ भी कर रही है। इस घटना में नौ लोग घायल हुए थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई थी। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।
गौरतलब है कि बीती दो अप्रैल को अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस में कोझिकोड के एलाथुर इलाके में शाहरुख सैफी नामक व्यक्ति ने ट्रेन की बोगी में आग लगा दी थी। इस घटना में नौ लोग घायल हुए थे, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई थी। मरने वाले लोगों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले थे और इनमें एक बच्चा भी शामिल था। पुलिस का मानना है कि जब आरोपी ने ट्रेन की बोगी में आग लगाई तो तीन लोग बचने के चक्कर में ट्रेन से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी दिल्ली का निवासी है।
ये भी पढ़ें – केरल ट्रेन आगजनी मामले में NIA का दिल्ली के शाहीन बाग में छापेमारी
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: कटिहार जिले के सिमरा बगान क्षेत्र में शनिवार की…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…
India News (इंडिया न्यूज),UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पहासू में इंडिया न्यूज़…
Liver Health Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों पर ध्यान नहीं…