इंडिया न्यूज, लखनऊ, (Keshav Prasad Maurya) । यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ज्ञानवापी केस में फैसले के बाद ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने लिखा ‘करवट लेती मथुरा, काशी!’ उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। डिप्टी सीएम मौर्य लगातार अपने बयानों में अयोध्या, मथुरा और काशी में मंदिर का जिक्र करते रहते है। इसके साथ ही वे इसे लेकर मुखर भी रहते है। गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया था कि ‘अयोध्या और काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है और मथुरा की तैयारी है’।
पूजा-अर्चना की अनुमति देने से जुड़े केस पर कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी परिसर में पूजा-अर्चना की अनुमति देने से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए जिला कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है।
कोर्ट के इस फैसले को हिंदू पक्ष के लोग एक बड़ी जीत मान रहे हैं। वहीं कोर्ट के इस फैसले को हिंदू पक्ष में निर्णय देना माना जा रहा है। कोर्ट के इस निर्णय के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कोर्ट के फैसले का जिक्र नहीं किया है लेकिन उनके ट्वीट की टाइमिंग कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की ओर इशारा माना जा रहा है।
यूपी के डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘करवट लेती मथुरा, काशी!’ हालांकि,
डीप्टी सीएम इसके अलावा और भी दो ट्वीट किए हैं। इनमें एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘बाबा विश्वनाथ जी मां शृंगार गौरी मंदिर मामले में माननीय न्यायालय के आदेश का स्वागत करता हूं, सभी लोग फैसले का सम्मान करें!’ दूसरे ट्वीट में मौर्य ने लिखा- ‘सत्यम शिवम् सुंदरम’।
डिप्टी सीएम अक्सर अयोध्या, मथुरा और काशी का करते रहते हैं जिक्र
गौरतलब है कि मौर्य लगातार अपने बयानों में अयोध्या, मथुरा और काशी में मंदिर का जिक्र करते रहते हैं। इसे लेकर वे कई बार मुखर भी देखे गए हैं। इसी कड़ी में दिसंबर 2021 में केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया था कि अयोध्या और काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है और मथुरा की तैयारी है। उन्होंने जय_श्रीराम, जय_शिव_शम्भू, जय_श्री_राधे_कृष्ण का भी नारा दिया था।
भाजपा के एजेंडे में रहा हैं अयोध्या-काशी-मथुरा
अयोध्या-काशी-मथुरा शुरू से ही भाजपा के एजेंडे में रहा हैं। अयोध्या में बाबरी मस्जिद और श्रीराम जन्मभूमि के विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला राममंदिर के पक्ष में आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद से अयोध्या में तेजी से राममंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है। इसके साथ ही यह दावा किया जाता रहा है कि मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद जिस जमीन पर बनाई गई है, उसके नीचे ही कृष्ण जन्मभूमि है। मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बनाया था।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube