इंडिया न्यूज, लखनऊ, (Keshav Prasad Maurya) । यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ज्ञानवापी केस में फैसले के बाद ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने लिखा ‘करवट लेती मथुरा, काशी!’ उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। डिप्टी सीएम मौर्य लगातार अपने बयानों में अयोध्या, मथुरा और काशी में मंदिर का जिक्र करते रहते है। इसके साथ ही वे इसे लेकर मुखर भी रहते है। गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया था कि ‘अयोध्या और काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है और मथुरा की तैयारी है’।
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी परिसर में पूजा-अर्चना की अनुमति देने से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए जिला कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है।
कोर्ट के इस फैसले को हिंदू पक्ष के लोग एक बड़ी जीत मान रहे हैं। वहीं कोर्ट के इस फैसले को हिंदू पक्ष में निर्णय देना माना जा रहा है। कोर्ट के इस निर्णय के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कोर्ट के फैसले का जिक्र नहीं किया है लेकिन उनके ट्वीट की टाइमिंग कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की ओर इशारा माना जा रहा है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘करवट लेती मथुरा, काशी!’ हालांकि,
डीप्टी सीएम इसके अलावा और भी दो ट्वीट किए हैं। इनमें एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘बाबा विश्वनाथ जी मां शृंगार गौरी मंदिर मामले में माननीय न्यायालय के आदेश का स्वागत करता हूं, सभी लोग फैसले का सम्मान करें!’ दूसरे ट्वीट में मौर्य ने लिखा- ‘सत्यम शिवम् सुंदरम’।
गौरतलब है कि मौर्य लगातार अपने बयानों में अयोध्या, मथुरा और काशी में मंदिर का जिक्र करते रहते हैं। इसे लेकर वे कई बार मुखर भी देखे गए हैं। इसी कड़ी में दिसंबर 2021 में केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया था कि अयोध्या और काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है और मथुरा की तैयारी है। उन्होंने जय_श्रीराम, जय_शिव_शम्भू, जय_श्री_राधे_कृष्ण का भी नारा दिया था।
अयोध्या-काशी-मथुरा शुरू से ही भाजपा के एजेंडे में रहा हैं। अयोध्या में बाबरी मस्जिद और श्रीराम जन्मभूमि के विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला राममंदिर के पक्ष में आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद से अयोध्या में तेजी से राममंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है। इसके साथ ही यह दावा किया जाता रहा है कि मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद जिस जमीन पर बनाई गई है, उसके नीचे ही कृष्ण जन्मभूमि है। मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बनाया था।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…