India News (इंडिया न्यूज),Khalistan: कनाडा में लगातार रूप से बढ़ रहे खालिस्तानी आतंक को देखते हुए भारत सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। जिसके बाद भारत सरकार ने कनाडाई राजदूत को तलब भेजने के साथ हीं खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। जिसकी जानकारी देते हुए एक अधिकारी का कहना है कि, खालिस्तानियों ने भारतीय राजनयिकों के नाम वाले कुछ पोस्टर जारी किए थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए भारत ने कनाडाई दूत को तलब किया।
8 जुलाई को कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन पर भारत सरकार ने लगाम लगाने के लिए कहा है। जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त को बुलाया और एक डिमार्शे जारी किया। जिसमें भारत ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा किए गए हमले का मुद्दा भी उठाया है। बता दें कि, खालिस्तानी आतंकवादीयों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास में आग लगाने की कोशिश की थी। जिसके बाद इस घटना की निंदा करते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि, लगातार खालिस्तानी आतंक को लेकर चल रहे विवाद के चलते दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि, कैनबरा ऑस्ट्रेलिया में राजनयिकों की सुरक्षा के साथ-साथ दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गंभीरता से काम करता है। कैनबरा ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले मान्यता प्राप्त अधिकारियों के किसी भी खतरे की जांच करता है। जांच के बाद कार्रवाई भी की जाती है। ऑस्ट्रेलिया सहिष्णु देश है। हमारे यहां नफरत भरे भाषणों, हिंसाओं या धमकियों को बर्दाश्त नहीं किया जाता।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…