चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई से उसके समर्थक बौखला गए हैं। बौखलाहट में खालिस्तान समर्थक अब शर्मनाक हरकतों पर उतर आए हैं। खालिस्तान समर्थकों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर के साथ गाली-गलौज किया है। यह खुलासा पटियाला के वकील हरमीत बराड़ ने फेसबुक के जरिये किया है। हरमीत ने अपने फेसबुक पोस्ट में पूछा है कि क्या बच्चों को धमकाने और गाली देने से उन्हें खालिस्तान मिल जाएगा?
खालिस्तान समर्थक अमेरिका में मान के बच्चों का घेराव करने और उन्हे परेशान करने की भी योजना बना रहे हैं। हरमीत ने लिखा, “बच्चों को डरा धमकाकर और गालियां देकर क्या आप खालिस्तान को इस तरह हासिल करने जा रहे हैं…ऐसे लोग सिख धर्म पर एक धब्बा हैं।” पोस्ट को साझा करते हुए इंद्रप्रीत ने घटना की पुष्टि की और लिखा ‘धन्यवाद, मैं वास्तव में इसकी सराहना करती हूं।’


हरमीत बराड़ फेसबुक पोस्ट
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री की पूर्व पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अमेरिका में ही रहती हैं। भगवंत मान अपनी पहली पत्नी से तलाक ले चुके हैं और उस विवाह से उनकी दो संतान- बेटी सीरत कौर मान और बेटा दिलशान मान हैं। पिछले साल 16 मार्च को दोनों अपने पिता के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने भारत आए थे।
Also Read
- Clash in Jalgaon: संभाजीनगर के बाद महाराष्ट्र के जलगांव में बवाल, 45 गिरफ्तार
- 30 March Weather: पूरे उत्तर भारत में तीन दिन खराब रहेगा मौसम, बारिश और बादल गरजने की संभावना