India News (इंडिया न्यूज़), Khalistani Terrorist: भारत कनाडा में कई खालिस्तनी अलगाववादी है जो विदेश में बैठ कर पंजाब में रहने वाले लोगों के धमकिया देेते हैं। इस बात की चर्चा कई बार हो चुकी है, लेकिन अब इसे लेकर एक ऑडियो सामने आई है। खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला की ये ऑडियो कुछ महीने पुराना है जिसमे आतंकी अर्श डल्ला पंजाब में जबरन वसूली के लिए फोन कर रहा है। आखिर कैसे एक अंतकी कनाडा में बैठकर पंजाब के बड़े कारोबारियों, ठेकेदारों, सिंगरों और शराब कारोबारियों को लंबे वक्त से जबरन वसूली की कॉल कर करोड़ो रूपये वसूल रहा है। ये सारी जानकारी इस ऑडियो के माध्यम से आप समझ सकते है। आतंकी अर्श डल्ला खालिस्तान आतंकवाद को बढावा देने और पंजाब मे अपने गैंग को मजबूत करने में लगा है और इस तरह वसूली कर रहा है। करीब 2 मिनिट के इस ऑडियो में डल्ला पैसे की डिमांड कर रहा है और अंजाम भुगतने की धमकी रहा है।
बता दें कि इस ऑडियो में आवाज़ की सुरक्षा एजेंसियों ने तस्दीक की है और साफ किया है कि ये डल्ला की ही आवाज है। खालिस्तानी अतंकी डल्ला का नेटर्वक जितना कनाडा में मजबूत है उससे कही ज्यादा पंजाब मे है। यही वजह है की लगातार डल्ला आपराधिक वारदातों को अपने गुर्गो से अंजाम दिलवा रहा है जिसमे हाल में मोगा में कांग्रेस नेता की हत्या शामिल है। वहीं सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है कि सुक्खा की मौत के बाद डल्ला काफी घबरा गया है।
सुनिये आतंकी डल्ला का बसूली का ये ऑडियो
आतंकी अर्शदीप डल्ला- “हेलो आ रही है आवाज।”
बिजनसमैन- “हा आ रही है।”
आतंकी अर्शदीप डल्ला- “पैसे कब दे रहा है।”
बिजनेसमैन- “तेनु प्रा किसने कहा पैसे है मेरे पास,दो नंबर की कमाई थोड़ी है, पता न तू केड़ा टाइम पास कर रहा।”
आतंकी अर्शदीप डल्ला- “पहली मेरी गल सुन, ध्यान से गल सुन फिर में देख लूँगा ध्यान से।”
बिजनेसमैन- “तो फिर तू देख ही ले भाई।”
आतंकी डल्ला- “में तेनु नाल वादा करता हूं हैल्लो।”
बिजनेसमैन- “तू डायरेक्टर नंबर लगाकर गल कर।”
आतंकी डल्ला- “की नही क्या मैंने सही नंबर लगाकर गल तुझे।”
बिजनेसमैन- “बन्दों को सौ तरह की प्रॉब्लम होती है तू मेंटली डिस्टब कर रहा है हमें।”
आतंकी डल्ला- “मेरी गल सुन, अब तू तैयार रह मेंटली डिस्टब होने अब।”
यह भी पढ़ेंः-
Kangana Ranaut on Uddhav Thackeray: बीजेपी सांसद कंगना रनौत बेहद खुश हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
British in India: भारत को आज़ाद हुए 70 साल से ज़्यादा हो चुके हैं और…
India News (इंडिया न्यूज), Rail Tunnel: हिमाचल के भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन परियोजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव…
जानकारी के मुताबिक आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है। आज यानी सोमवार को…
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (25 नवंबर) को एक बहुत ही ऐतिहासिक फैसला सुनाया…
Clear Fat from Your Liver: फैटी लिवर की समस्या आज के समय में बेहद आम…