Khatu Shyam Ji Mela 2022: खाटूश्यामजी के फागुनी लक्खी मेले की शुरुआत, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Khatu Shyam Ji Mela 2022

इंडिया न्यूज़, सीकर:
Khatu Shyam Ji Mela 2022: राजस्थान के सीकर (Sikar) में देश के विख्यात खाटूश्यामजी (Khatu Shyam Ji) का वार्षिक लक्खी मेला शुरू हो गया। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इन श्रद्धालुओं में कोई वाहन तो कोई पैदल व दंडवत प्रणाम करता हुआ बाबा के दर पर पहुंच रहे हैं। चारों तरफ सिर्फ बाबा श्याम के जयकारे गूंज रहे हैं। रविवार को बाबा श्याम का श्रृंगार कोलकाता के लाल व सफेद फूलों से किया गया। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी अलर्ट है।

Share This : Khatu Shyam HD Wallpaper

खाटू सड़क मार्ग नो व्हिकल जोन घोषित

खाटू मेले में एक ही प्रवेश मार्ग रींगस रोड से है। जहां से बिजली ग्रिड स्टेशन व चारण खेत के जिगजैग को पार करते हुए श्याम मंदिर में प्रवेश मिल रहा है। पदयात्रियों के लिए प्रशासन ने रींगस से खाटू सड़क मार्ग को नो व्हिकल जोन घोषित कर दिया था। जिसके बाद से अब वाहनों को मंढा मोड़ से प्रवेश दिया जा रहा है, जो हनुमानपुरा होते हुए रींगस रोड पर बने बिजली ग्रिड के पीछे मैदान में बने पार्किंग में प्रवेश कर रहे हैं। तोरण द्वार के पास बने रोडवेज बस स्टैंड पर रोडवेज बसों का संचालन हो रहा है।

मेले में चिकित्सा स्टाफ के 12 बूथ स्थापित

बीसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार स्वामी ने बताया है कि मेले में चिकित्सा स्टाफ के 12 बूथ स्थापित किए गए हैं। जिसमें करीब 280 चिकित्सक व नर्सिंगकर्मी 8-8 घंटे की 3 पारियों में अपनी सेवाएं देंगे। आपातकाल के लिए अस्पताल परिसर में दो आईसीयू बेड लगाए गए है। करीब दस एंबुलेंस मेले में लगाई गई है।

8 सेक्टरों में मेला क्षेत्र विभाजित

प्रशासन ने भारी भीड़ और कोरोना काल को देखते हुए मेला क्षेत्र को 8 सेक्टर में विभाजित किया है। जिसमें पहला सेक्टर श्री श्याम मंदिर परिसर, दूसरा मुख्य मेला ग्राउंड व लाला मांगेराम धर्मशाला, तीसरा सेक्टर लखदातार ग्राउंड व लामियां तिराहा, चौथा सेक्टर चारण खेत व मेला डायवर्जिंग तक, पांचवा सेक्टर खाटू शहर मध्यम भाग, छठवा सेक्टर थाने के पीछे वह बाहरी क्षेत्र, सातवां सेक्टर मंढा रोड से पार्किंग में, पार्किंग क्षेत्र में वाहन निकासी मार्ग, आठवां सेक्टर रिंगस खाटू मार्ग में मंडा मोड शामिल है।

श्रद्धालुओं के लिए कुछ जरुरी बातें

  • मेले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
  • प्रदेश के बाहरी श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर टेस्ट व कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज की अनिवार्यता होगी।
  • प्रदेश के श्रद्धालुओं को वैक्सीनेशन की दोनों डोज का प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
  • भंडारों व लाउड स्पीकर के साथ भजन कीर्तन पर रोक होगी।
  • प्रसाद व माला चढ़ाने पर रोक रहेगी।

Read More: Fire in the Forest तमिलनाडु की पेरुमल पहाड़ियों के जंगल में लगी भीषण आग

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

India News Editor

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago