India News (इंडिया न्यूज),Odisha News: भारतीय सेना के एक अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ कथित मारपीट और उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बेशक मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित भरतपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर काफी नाराज हैं।सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच पीड़ित महिला का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में विस्तार से बता रही है। पीड़िता ने जो बताया है, वह डरा देने वाला है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है।
पीड़िता ने मीडिया को बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसके कपड़े उतार दिए और उसके पेट और आस-पास लात-घूंसे मारने लगे। इतना ही नहीं पीड़िता का कहना है कि शाम 6 बजे जब थाने के आईआईसी आए, तो उन्होंने और भी ज्यादा बर्बरता की। उन्होंने मुझसे गलत काम करने को कहा। मैं मदद के लिए चिल्लाती रही, प्लीज-प्लीज कहती रही, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं छोड़ा।
पीड़िता ने बताया कि जब मैं शिकायत लेकर थाने पहुंची तो एफआईआर दर्ज करने की बजाय उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी शुरू कर दी। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं खुद वकील हूं तो उन्होंने और भी बदसलूकी शुरू कर दी। उन्होंने मुझे हिरासत में ले लिया… जब मैंने उन्हें बताया कि मेरे पति सेना में हैं तो उन्होंने मुझे पीटना शुरू कर दिया। वे मुझे थाने के गलियारे से घसीटकर लॉकअप में ले गए।
दरअसल, भरतपुर थाने में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने कथित तौर पर एक आर्मी अफसर और उनकी मंगेतर पर हमला किया। दंपत्ति शिकायत दर्ज कराने थाने गए थे। इस दौरान कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की गई। जानकारी के मुताबिक, मेजर और उनकी मंगेतर कार से कहीं जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें परेशान किया। जब वे शिकायत दर्ज कराने भरतपुर थाने पहुंचे तो कथित तौर पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की।
आरोप है कि पुलिस ने मेजर को जेल में डाल दिया। इस दौरान जब उसकी मंगेतर ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई। साथ ही भरतपुर थाने के आईआईसी ने महिला को कथित तौर पर दुष्कर्म करने की धमकी भी दी।
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…