India News (इंडिया न्यूज़), Kiran Rijiju On Rahul Gandhi: बिहार में जातिय जनगणना के आकड़ेें सामने आने के बाद विपक्ष इस मुद्दे को जोर दे रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आए दिन ‘जितनी आबादी-उतना हक’ की बात कहते नजर आते हैं। वहीं, बीजेपी राहुल गांधी की इस बात को लेकर हमलावर है। ‘जितनी आबादी-उतना हक’ वाले बयान पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर हमला किया था। इसके अलावा केंद्र मंत्री किरण रिजिजू इसे लेकर सोशल मीडिया पर विपक्ष पर लगातार हमले कर रहें है।

केंद्र मंत्री किरण रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ” राहुल गांधी आग से खेल रहे हैं। ‘जितनी आबादी-उतना हक’ का उनका आह्वान भारत को खत्म कर देगा। अरुणाचल प्रदेश, पहाड़ी उत्तर-पूर्वी राज्य, लद्दाख और हजारों छोटे समुदाय जिनकी आबादी कम है, वे हर चीज से वंचित हो जाएंगे। दुर्गम सीमावर्ती क्षेत्रों का कभी विकास नहीं होगा क्योंकि ऊबड़-खाबड़ पहाड़ों और प्रतिकूल क्षेत्रों में बहुत कम लोग रह सकते हैं। भारत के अल्पसंख्यकों को राष्ट्र निर्माण में कभी अवसर नहीं मिलेगा। सत्ता के लिए कोई कितना बेताब हो सकता है?”

इससे पहले एक पोस्ट में केंद्र मंत्री किरण रिजिजू ने इस मामले को लेकर पूरे विपक्ष पर टारगेट किया था। उन्होंने लिखा ‘याद रखिये; निशाने पर न ब्राह्मण है, न राजपूत है, न दलित है, न पिछड़े है, न सिख है, न मुसलमान है और न ही कोई इसाई है। कुछ नेता लोग केवल सत्ता की भूख में यह सब कर रहे हैं क्योंकि निशाने पर भारत है।’

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल ने कहा कि बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC, SC, ST आबादी की संख्या 84 % हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ तीन ओबीसी हैं, जो भारत का मात्र 5 फीसदी बजट संभालते हैं! इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है। कांग्रेस ने कहा कि जितनी आबादी, उतना हक ये हमारा प्रण है।

यह भी पढ़ेंः-