होम / Kisan Andolan Update 383 दिन बाद गाजीपुर बॉर्डर किया खाली, नाचते गाते लौटे किसान

Kisan Andolan Update 383 दिन बाद गाजीपुर बॉर्डर किया खाली, नाचते गाते लौटे किसान

Vir Singh • LAST UPDATED : December 15, 2021, 6:56 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली/गाजियाबाद:

Kisan Andolan Update 383 केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान बुधवार को 383 दिन के बाद वहां से अपने घर लौट गए। भारतीय किसान यूनियन (भाकियूू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत और उनके समर्थक व यूनियन के सदस्य इस अवसर पर बेहद खुश नजर आ रहे थे। वे धरना स्थल पर देशभक्ति के गानों और परंपरागत धुनों पर नाचते नजर आए।

Read More : Kisan Andolan लौटते किसानों का जगह-जगह भव्य स्वागत

किसानों की खुशहाली की प्रार्थना करते हुए हवन भी किया (Kisan Andolan Update)

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित यूपी गेट पर किसानों की खुशहाली की प्रार्थना करते हुए सुबह हवन भी किया गया। पिछले एक साल में प्रदर्शन स्थलों पर बनाए गए टेंट-तंबुओं को किसान हटाकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर लादकर ले गए। राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर अपने काफिले के स्वागत की तस्वीरें और वीडियो साझा किए। जब वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली गांव के लिए गाजीपुर से निकले थे उस समय की उन्होंने तस्वीरें शेयर कीं।

टिकैत ने किया देश के नागरिकों का दिल से शुक्रिया (Kisan Andolan Update)

किसान आंदोलन में सबसे प्रमुख चेहरा बनकर उभरे टिकैत ने कहा, सड़कों पर 13 महीने तक संघर्ष के बाद आज घर लौट रहे हैं। देश के नागरिकों का दिल से शुक्रिया।

पिछले एक साल से जब भी आंदोलन कमजोर होता दिखा, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के छोटे भाई राकेश टिकैत ने बिल वापसी से घर वापसी होगी का नारा देते हुए इसे मजबूत किया। दिल्ली की सीमाओं पर सिंघु, टिकरी और गाजीपुर में लगातार एक साल तक विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने तीनों कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान किया।

Read More : Kisan Andolan किसानों ने आत्मसम्मान हासिल किया, राजनैतिक रूप से मजबूत हुए : यादव

जगह-जगह स्वागत, फूल बरसाए (Kisan Andolan Update)

New Delhi, Dec 15 (ANI): Farmers celebrate while returning to their homes after a year-long protest called off by Samyukt Kisan Morcha against three farm laws and other related issues, at Ghazipur border, in New Delhi on Wednesday.

मुजफ्फरनगर के रास्ते में टिकैत का जगह जगह स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने काफिले पर फूल बरसाए। एक साल तक सर्दी, गर्मी और बरसात झेलते हुए इन किसानों ने आंदोलन को जारी रखा और अब केंद्र सरकार की ओर से इनकी सभी मांगें मान लिए जाने के बाद इन्होंने घर वापसी का फैसला किया है।

(Kisan Andolan Update)

Read More : Kisan Andolan Ended सोनीपत में जीटी रोड़ पर लगा जाम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT