इंडिया न्यूज, सोनीपत।
kisan death at kundli border एक साल होने को जा रहा है कि तीन कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर जिले के कुंडली बॉर्डर पर लगातार आंदोलन जारी है। अगर बात करे तो किसानों के आंदोलन को लभगग एक वर्ष होने को है लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सुध नहीं ली। इस दौरान कई किसान गर्मी-सर्दी व कई अन्य कारणों से मौत के आगोश में समा चुके हैं। वहीं एक और पंजाब के किसान ने बुधवार को आंदोलन में दम तोड़ दिया।
पटियाला निवासी था किसान करनैल सिंह (kisan Death At Kundli Border)
शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने के कारण किसान की मौत हुई है। हालांकि मौत के असल कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा। पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पंजाब के जिला पटियाला के गांव रेनो निवासी करनैल सिंह (61) कुंडली बॉर्डर पर जारी आंदोलन में शामिल होने आए थे।
Read Also: Achievement देश में वैक्सनीनेशन 100 करोड़ के पार, 9 महीने में हासिल की 1 बिलियन खुराक देने की उपलब्धि
Also Rread : Aryan Khan के Advocate Amit Desai का यहां देखिए पूरा वीडियो
Also Read : Bhumi Pednekar को एयरपोर्ट पर किया स्पॉट, यहां देखिए पूरा वीडियो
Connect With Us : Twitter Facebook