India News (इंडिया न्यूज), KKR vs MI: आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला शनिवार (11 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बारिश बाधित मैच को केकेआर ने 18 रन से जीत लिया। इस मुकाबले में टॉस जीत कर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। अब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 16 ओवर में 158 रन बनाने होंगे। कोलकाता की तरफ से दिए गए 158 रन के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस हासिल नहीं कर पाई। मुंबई ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए, जिसके कारण इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खाब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज फील साल्ट (6 रन) और सुनील नरेन (0 रन) पहले दो ओवर में ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद वेंकटेश अय्यर ने तेजतर्रार 42 रन की पारी खेली। वहीं नीतीश राणा ने 33 रन, आंद्रे रसेल ने 24 रन और रिंकू सिंह ने 20 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 7 रन, रमनदीप सिंह ने 17 रन और मिचेल स्टार्क ने 2 रन बनाए। जिसके बदौलत कोलकाता 16 ओवर में 157 रन 7 विकेट खोकर बनाए। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने केकेआर के खिलाफ शानदार बोलिंग की। जसप्रीत बुमराह और पियूष चावला ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं नुवान तुषारा और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
KKR vs MI: मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिया 158 रन का टारगेट -India News
158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (19 रन) और ईशान किशन (40 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 65 रन की साझेदारी की। परंतु सुनील नरेन ने ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद विकेट नियमित अंतराल पर गिरता रहा। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव- 11 रन, हार्दिक पांड्या- 2 रन, टिम डेविड- 0 रन, नमन धीर- 17 रन, तिलक वर्मा- 32 रन, नेहाल वढेरा- 3 रन, अंशुल कंबोज- 2 रन, पीयूष चावला- 1 रन बनाए। वहीं केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही सुनील नरेन ने 1 विकेट हासिल किया।
India News (इंडिया न्यूज), Madan Rathore on Rajasthan Government Schools: राजस्थान में कांग्रेस ने आरोप…
Delhi Politics: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार और केंद्र…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर के विजयनगर चौराहे पर सोमवार सुबह एक…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mumbai expressway: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा…
Baba Vanga Prediction 2025: बाबा वेंगा की वायरल भविष्यवाणी के मुताबिक इस साल 4 राशियों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Excise Police: राजस्थान में आबकारी पुलिस का बड़ा 'खेल' उजागर…