India News (इंडिया न्यूज), KKR vs MI: आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला शनिवार (11 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बारिश बाधित मैच को केकेआर ने 18 रन से जीत लिया। इस मुकाबले में टॉस जीत कर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। अब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 16 ओवर में 158 रन बनाने होंगे। कोलकाता की तरफ से दिए गए 158 रन के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस हासिल नहीं कर पाई। मुंबई ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए, जिसके कारण इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खाब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज फील साल्ट (6 रन) और सुनील नरेन (0 रन) पहले दो ओवर में ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद वेंकटेश अय्यर ने तेजतर्रार 42 रन की पारी खेली। वहीं नीतीश राणा ने 33 रन, आंद्रे रसेल ने 24 रन और रिंकू सिंह ने 20 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 7 रन, रमनदीप सिंह ने 17 रन और मिचेल स्टार्क ने 2 रन बनाए। जिसके बदौलत कोलकाता 16 ओवर में 157 रन 7 विकेट खोकर बनाए। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने केकेआर के खिलाफ शानदार बोलिंग की। जसप्रीत बुमराह और पियूष चावला ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं नुवान तुषारा और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
KKR vs MI: मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिया 158 रन का टारगेट -India News
158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (19 रन) और ईशान किशन (40 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 65 रन की साझेदारी की। परंतु सुनील नरेन ने ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद विकेट नियमित अंतराल पर गिरता रहा। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव- 11 रन, हार्दिक पांड्या- 2 रन, टिम डेविड- 0 रन, नमन धीर- 17 रन, तिलक वर्मा- 32 रन, नेहाल वढेरा- 3 रन, अंशुल कंबोज- 2 रन, पीयूष चावला- 1 रन बनाए। वहीं केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही सुनील नरेन ने 1 विकेट हासिल किया।
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…
Pakistan Pollution News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में पूरी…
India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…