IPL 2024, LSG vs KKR Highlights: KKR ने LSG को चटाई धूल, हर्षित-वरुण की शानदार गेंदबाजी

India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, LSG vs KKR Highlights: आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुसान पर 235 रन बनाए। केकेआर की तरफ से दिए गए 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 137 रन पर ढेर हो गई और यह मुकाबला 99 रन से गवां दिया।

LSG की बल्लेबाजी

  • अर्शिन कुलकर्णी- 9 रन
  • केएल राहुल- 25 रन
  • दीपक हुड्डा- 5 रन
  • मार्कस स्टोइनिस- 36 रन
  • निकोलस पूरन- 10 रन
  • आयुष बडोनी- 15 रन
  • एस्टन टर्नर- 16 रन
  • क्रुणाल पांड्या- 5 रन
  • युद्धवीर सिंह चरक- 7 रन
  • रवि बिश्नोई- 2 रन

KKR की गेंदबाजी

  • मिशेल स्टार्क- 1 विकेट
  • हर्षित राणा- 3 विकेट
  • वरुण चक्रवर्ती- 3 विकेट
  • आंद्रे रसेल- 2 विकेट
  • सुनील नरेन- 1 विकेट

KKR की बल्लेबाजी

  • फिल सॉल्ट- 32 रन
  • सुनील नरेन- 81 रन
  • आंद्रे रसेल- 12 रन
  • अंगकृष रघुवंशी- 32 रन
  • रिंकू सिंह- 16 रन
  • श्रेयस अय्यर- 23 रन
  • रमनदीप सिंह- 25 रन*

LSG की गेंदबाजी

  • नवीन-उल-हक- 3 विकेट
  • रवि बिश्नोई- 1 विकेट
  • युद्धवीर सिंह- 1 विकेट
  • यश ठाकुर- 1 विकेट

11:55 PM, 05-MAY-2024

केकेआर ने LSG को रौंदा

236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी (9 रन) सिर्फ 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने टीम को संभाला। परंतु 8वें ओवर में कप्तान केएल राहुल (25 रन) 70 रन के स्कोर पर आउट हो गए। जिसके बाद नियमित अंतराल पर लखनऊ के विकेटों का पतन होता रहा। लखनऊ की तरफ से सर्वाधिक रन मार्कस स्टोइनिस (36 रन) ने बनाए। इनके अलावा दीपक हुड्डा- 5 रन, निकोलस पूरन- 10 रन, आयुष बडोनी- 15 रन, एस्टन टर्नर- 16 रन, क्रुणाल पांड्या- 5 रन, युद्धवीर सिंह चरक- 7 रन, रवि बिश्नोई- 2 रन बनाए। वहीं KKR की तरफ से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके। आंद्रे रसेल ने 2 विकेट लिए। साथ ही मिशेल स्टार्क सौर सुनील नरेन ने 1-1 विकेट चटकाए।

09:25 PM, 05-MAY-2024

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को दिया 236 रन का लक्ष्य

टॉस हार पहले बल्लबेबाजी करने उतरी कोलकता की शुरुवात शानदार रही। कोलकता के लिए सुनील नरेन ने तूफानी पारी खेली। उन्होने 39 गेंदों में 81 रन की पारी खेली। जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। वहीं फिल सॉल्ट और अंगकृष रघुवंशी ने 32- 32 रन की पारी खेली। रमनदीप सिंह ने नाबाद 25 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 16 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 12 रन की पारी खेली।

नवीन-उल-हक ने झटके 3 विकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी की बात करें तो नवीन-उल-हक ने 3 विकेट अपने नाम किया। रवि बिश्नोई,युद्धवीर सिंह और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

09:13 PM, 05-MAY-2024

LSG vs KKR Live Score:कोलकाता का पांचवां विकेट भी गिरा

कोलकाता को पांचवां झटका रिंकू सिंह के रूप में लगा। उन्हें नवीन-उल-हक ने अपना शिकार बनाया। इस मैच में वह 16 रन बनाने में कामयाब हुए।

08:56   PM, 05-MAY-2024

LSG vs KKR Live Score: कोलकाता का चौथा विकेट गिरा

कोलकाता का चौथा विकेट 16वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा। युद्धवीर सिंह ने अंगकृष रघुवंशी को 171 रन के स्कोर पर आउट किया। तीसरे नंबर बल्लेबाजी के लिए उतरे रघुवंशी ने 26 गेंदों का सामना किया और 32 रन बनाए।

08:49   PM, 05-MAY-2024

LSG vs KKR Live Score: कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा

कोलकाता का तीसरा विकेट आंद्रे रसेल के रूप में गिरा। उन्हें नवीन-उल-हक ने कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच आउट कराया। वह इस मैच में सिर्फ 12 रन बना सके।

08:33  PM, 05-MAY-2024

LSG vs KKR Live Score: कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा

कोलकाता को दूसरा झटका रवि बिश्नोई ने दिया। उन्होंने सुनील नरेन को 140 रन के स्कोर पर आउट किया। वह इस मैच में 81 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान नरेन ने अंगकृष रघुवंशी के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी निभाई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रसेल उतरे हैं।

08:20  PM, 05-MAY-2024

LSG vs KKR Live Score: कोलकाता का पहला विकेट गिरा

कोलकाता को पहला झटका नवीन-उल-हक ने दिया। उन्होंने फिल सॉल्ट को अपना शिकार किया। वह 14 गेंदों में 32 रन बनाकर लौटे। पहले विकेट के लिए सॉल्ट ने सुनील नरेन के साथ 61 रनों की साझेदारी निभाई।

07:10 PM, 05-MAY-2024

LSG vs KKR Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
इम्पैक्ट सब : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोड़ा।

लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
इम्पैक्ट सब : अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल।

07:01 PM, 05-MAY-2024

LSG vs KKR Live Score: लखनऊ ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। केएल राहुल ने बताया कि इस मैच में लखनऊ की टीम एक बदलाव के साथ खेलती नजर आएगी। मयंक यादव की जगह यश ठाकुर खेलते नजर आएंगे। वहीं, कोलकाता प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के खेलने उतरेगी।

Divyanshi Singh

Recent Posts

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं व पर्यटकों को 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी में मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं,जल्द शुरू होगा कार्य

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…

7 hours ago

दक्ष पुलिस ही करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा, महाकुंभ में ड्यूटी के लिए रिटेन ‘टेस्ट’ दे रहे पुलिसकर्मी

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…

8 hours ago

प्राकृतिक खेती से गंगा को प्रदूषणमुक्त बना रही योगी सरकार, 27 जनपदों में रसायनमुक्त खेती को दिया जा रहा बढ़ावा

India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…

8 hours ago

अपने सिपहसालार की हत्या के बाद बौखलाए पुतिन, यूक्रेन को दे डाली अंतिम चेतावनी, सुनकर थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की

Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…

8 hours ago