इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Bank Holidays In August): अगस्त का महीना त्योहारों भरा है। इसी कारण इस महीने बैंकों में लंबी छुट्टियां होती हैं। हालांकि आधे से ज्यादा छुट्टियां बीत चुकी हैं। अब बारी आ रही है एक बार फिर लंबी छुट्टियों की। आज से एक बार फिर से 4 दिन तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसलिए यदि आपको बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो घर से न निकलें। क्योंकि आपका समय ही खराब होगा।
आज 18 अगस्त को देश के कई सारे राज्यों में जन्माष्टमी है। मुख्यत: भुवनेश्वर, चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इसी कारण बैंकों की छुट्टी है। वहीं अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में कल 19 अगस्त को कृष्ण जयंती है। इस कारण यहां 19 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे। 20 अगस्त को भी हैदराबाद में श्री कृष्ण अष्टमी मनाई जाएगी। वहीं 21 अगस्त को रविवार है तो सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।
आने वाले 14 में से 8 दिन बैंक बंद
इसके अलावा इस महीने के बचे 14 दिनों में बैंकों में 8 दिन काम नहीं होगा। हालांकि, ये छुट्टियां अलग अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग हैं। बता दें कि बीते दिनों 15 अगस्त से पहले बैंकों में एक साथ कई छुट्टियां पड़ी थीं। वहीं 15 अगस्त पर भी बैंकों में कामकाज न होने की वजह से कई लोगों के बैंक से जुड़े काम अटक गए थे।
27 से 29 अगस्त तक गुवाहाटी में बैंक बंद
27 से 29 अगस्त तक लगातार 3 दिन गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। 27 को चौथा शनिवार, 28 रविवार और 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
फइक ने तीन कैटेगरी में बांटी हैं बैंकों की छुट्टियां
बैंक हॉलीडे लिस्ट को रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने 3 केटेगिरी में बांटा है। इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां होती हैं। इनमें सभी रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 60175 पर आया, निफ्टी 17900 के करीब
ये भी पढ़ें : अद्भुत है राकेश झुनझुनवाला की कहानी, 5000 रुपए से खड़ा कर दिया 46 हजार करोड़ का एम्पायर
ये भी पढ़ें : 3 रुपए के हिसाब से खरीदे 6 करोड़ शेयर, आज है 2471 रुपए का, किस शेयर ने राकेश झुनझुनवाला को बनाया बाजार का बिग बुल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube