Indian news(इंडिया न्यूज़),Opposition meeting: 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी पार्टीयों की होने वाली बैठक की तैयारी पूरी हो गयी है। शिवसेना कीअगुवाई में होने वाली इस बैठक की मुद्दों की तैयारी भी पुरी कर लिया गया है। बताया जा रहा है इस बैठक में कुल 6 मुद्दो को पेश किया जा सकता है। जिसपर सभी विपक्षी पार्टी आम सहमति बना सकती है। खबर आ रही है की, मुंबई की बैठक में गठबंधन का लोगों भी जारी किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है इंडिया गठबंधन का 5 लोगो तैयार किया गया है। जिसे नेताओं को भेज दिया गया है। बैठक में जीस लोगो पर सभी की सहमती बनेगी उसे जारी किया जाएगा।
मुंबई में होने वाले बैठक में पार्टी के झंडा पर भी आम सहमति बनाया जाएगा। कुछ नेताओं का मानना है कि गठबंधन का एक संयुक्त झंडा भी होना चाहिए। 31 अगस्त को डिनर की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के तरफ से किया गया है। तो वही 1 सितंबर की लंच की व्यवस्था कांग्रेस पार्टी के तरफ से किया गया है। इस बैठक को सफल बनाने के लिए काफी दिनों से शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी जैसे राजनीतिक दल के नेता लगे हुए है। खुद उद्धव ठाकरे और शरद पवार इसकी तैयारियों का जायजा ले चुके है। मीटिंग के एक दिन पहले शरद पवार और उद्धव ठाकरे एक साथ बैठक करेंगे।
विपक्षी दलों के बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा सीट बटवारा रहने वाला है। क्योंकि इस गठबंधन का सबसे बड़ी चुनौती सीट बटवार है। पंजाब,दिल्ली, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश में सीट बटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है। पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में आमने सामने थे। दोनों पार्टिया प्रथम और दूसरे नंबर की पार्टी है। बेंगलुर की बैठक में आप ने सीट बंटवारे का मुद्दा उठाया था, लेकिन मुंबई की मिटिंग तक के लिए इसे टाल दिया गया था। हांल ही नीतीश कुमार ने सीट बटवारे को लेकर बयान दिया था। क्षेत्रीयों दलों का कहना है कि जिन राज्यों में कांग्रेस का भाजपा के साथ सीधा मुकाबला नहीं है, उन राज्यों में पार्टी छोटे भाई की भूमिका में रहे। सीटिंग सीट पर अभी जिस दल के सांसद है। वह सीट उसी दल को दिया जाएगा।
विपक्षी गठबंधन ने अभी तक अपना अध्यक्ष और संयोजक का चुनाव नहीं किया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है, तो वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है। सबसे पहले पटना में विपक्षी दलों की बैठक आयोजित की गयी थी। इसके बाद सभी दलों के नेताओं ने बेंगलुर में बैठक काआयोजन किया था। अब तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित होने जा रही है।
यह भी पढ़े
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय