इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं। अपराधी अपनी तरफ से बड़े शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देता है लेकिन इसी के साथ कहीं न कहीं वह कुछ ऐसे सबूत छोड़ देता जिसके जरिये पुलिस उस तक पहुंच ही जाती है। ऐसी ही एक वारदात सामने आई है। दरअसल आस्ट्रेलिया (Australia) के 25 वर्षीय ड्रग्स डीलर क्रिश्चियन ताचेव (Christian Tachev) ने बड़ी चालाकी से जमीन के अंदर लगभग 70 करोड़ रुपए की ड्रग छिपा रखी थी, पर पुलिस ने उसकी इस योजना का पूरी तरह से भंडाफोड़ कर दिया।
क्रिश्चियन (Christian) खुद को एक पर्सनल ट्रेनर बताता था, पर हकीकत कुछ और थी। वह आस्ट्रेलिया के एक बड़े ड्रग्स आॅपरेशन के लिए माल लाने व ले जाने का काम करता था। उसका अपराध साबित होने के बाद अदालत ने उसे इसी महीने 6 अप्रैल को दोषी करार देने के बाद 11 साल कैद की सजा सुनाई है।
क्रिश्चियन का काम पुलिस से बचकर ड्रग्स और पैसों से भरे बैग एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का था। उसका खेल ज्यादा नहीं चल पाया और वह पुलिस की नजर में आ गया। जैसे ही पुलिस को भनक लगी, उसने वह क्रिश्चियन की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी। एक दिन पुलिस को उस लोकेशन का पता चल गया जहां क्रिश्चियन ने लगभग 70 करोड़ की ड्रग्स छिपाई थी। इस ड्रग्स की कीमत 56 से 70 करोड़ के बीच बताई जा रही है।
क्रिश्चियन (Christian) की गतिविधियों पर जब शक हुआ तो पुलिस ने इसकी जानकारी नारकोटिक्स को दे दी। इसके बाद क्रिश्चियन को सबूत सहित रंगे हाथ पकड़ने के लिए उस जगह पर कैमरा लगा दिया गया। फिर पिछले वर्ष 19 मार्च क्रिश्चियन ड्रग्स निकालने के लिए मौके पर पहुंचा और उसने 25 मिनट तक उस जगह की खुदाई की, पर आश्चर्यजनक यह रहा कि क्रिश्चियन को वहां कुछ नहीं मिला।
दरअसल, पुलिस ने उस ड्रग्स को पहले ही जब्त कर लिया था। क्रिश्चियन को इस बात की भनक तक नहीं लगी थी। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग की और इसके कुछ ही देर बाद क्रिश्चियन को बहुत सारे पैसों सहित गिरफ्तार कर लिया।
Know How Australian Police Busted Drugs Dealer Big Conspiracy
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…