इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में लगातार कोरोना (corona) के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज फिर दो हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में आज सुबह तक बीते 24 घंटों कोविड-19 (covid-19) के 2,483 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ 1,970 कोरोना मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं।
22 अप्रैल के बाद से लगातार सामने आ रहे 2000 से ज्यादा केस
गौरतलब है कि गत 22 अप्रैल से हर रोज 2000 से ज्यादा कोविड-19 (covid-19) के नए मामले सामने आ रहे हैं। 22 अप्रैल 2,527, 23 2,593 और 24 अप्रैल को 2,541 नए कोविड कसे सामने आए थे। आज चौथा दिन है जब देश में दो हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। इसी के साथ शुरुआत से लेकर अब तक भारत में 4,30,62,569 कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं।
दिल्ली में सामने आए इतने नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में 1,011 नए कोविड-19 (covid-19) के नए मामले सामने आए। इसी के साथ 817 मरीज ठीक हुए और कोरोना से संक्रमित लोगों में से एक मरीज की मौत हो गई है। इसी के साथ दिल्ली में 4,168 सक्रिय मामले हो गए हैं।
ये भी पढ़े : जानिए आज का Corona Update पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,541 नए मामले, 30 लोगों ने गंवाई जान
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube