India news(इंडिया न्यूज़),Aaj Ka Mausam: आज पूरे देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बहने जब अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए निकलेंगी तो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, समेत कई राज्यों में तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के तरफ से बताया जा रहा है कि अगले दो दिन हरियाणा, दिल्ली, उत्तर-प्रदेश, राजस्थान, और बिहार में बारिश की संभावना नहीं है। दो सितंबर के बाद एक बार ही बारिश होने की संभावना जताई गयी है। मौसम विभाग के तरफ से कहा जा रहा है कि इस समय राजस्थान और पड़ोसी देश पाकिस्तान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है।जिसके कारण उत्तर भारत में तेज हवाएं चल रही है। इस मौसम तंत्र के कारण दो से तीन दिन में देश के उत्तरी क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना जतायी गयी है।
उत्तर-भारत में अगस्त महीने में कम बारिश हुई है। वहीं दक्षिणी राज्यो में तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान केरल व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश की संभावना जताई है। कर्नाटक, तमिलनाडु में एक- दो स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। आज लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ भागों में मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के तरफ से बताया ज रहा है की इसके अलावा ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश संभवना है।
गुरुवार के दिन मौसम विभाग ने पूर्वोतर के राज्य असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिणी छत्तीसगढ़, उडिसा के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है जताई गयी है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड समेत कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है।
यह भी पढे
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…