India News (इंडिया न्यूज़), Petrol-Diesal Price, दिल्ली: तेल कंपनियों ने रोज की तरफ पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दिए है। गलोबल मार्केट मे तेल के दामों में बढ़ोतरी हुए है। भारत के महानगरों में दामों में कुछ बदलाव नहीं हुआ है। ज्यादतर राज्यों में दामों में उतार-चढ़ाव देखा गया है।
- महानगरों में दाम स्थिर
- गुजरात में तेल सस्ता
- कई राज्यों में महंगा
राजस्थान में पेट्रोल 90 पैसे और डीजल 81 पैसे महंगा हो गया है। महाराष्ट्र में भी पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 86 पैसे महंगा बिक रहा है। पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 45 और 43 पैसे का इजाफा दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत 41 पैसे बढ़ गई है। छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और केरल में भी ईंधन महंगा हुआ है। दूसरी ओर गुजरात में पेट्रोल-डीजल 27 पैसे सस्ता हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 24 पैसे सस्ता हुआ है। कर्नाटक में भी पेट्रोल-डीजलल की कीमत में गिरावट है।
शहरों की कीमतें
नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
नोएडा – पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम – पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
पटना – पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ-पेट्रोल 96.35 रुपये और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर
जयपुर – पेट्रोल 109.10 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद – पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ – पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु – पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
जानें अपने शहर के दाम
तेल कंपनियां हर दिन राज्यों और शहरों के हिसाब से फ्यूल रेट्स को जारी करती हैं। आप चाहें तो केवल एक मैसेज के जरिए इसे चेक कर सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें। वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक नए दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS कर दें। कुछ ही मिनटों में आपको नए रेट्स का पता चल जाएगा।
यह भी पढ़े-
- राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस के इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- नॉर्थईस्ट को मिलने वाली भारत एक्सप्रेस ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच, सप्ताह में 6 दिन तक चलेगी