Daily Horoscope 29 October, Chhath Puja, Kharna: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो चुकी है. आज छठ पूजा का दूसरा दिन है, जिसे खरना कहा जाता है. वहीं शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाए जाने वाले छठ पर्व में महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर खरना करती हैं. खरना का मतलब शुद्धिकरण होता है. खरना के दिन शाम होने पर गुड़ की खीर का प्रसाद बना कर व्रती महिलाएं पूजा करती है. उसके बाद अपना उपवास खोलती हैं. जिसके बाद इस प्रसाद को सभी में बांट दिया जाता है. इस प्रसाद को ग्रहण करने के साथ ही महिलाओं का निर्जला व्रत शुरु हो जाता है. तो इस शसुभ अवसर पर चलिए जानते हैं आपका राशि फल क्या कहता है।

तुला राशि- 

तुला राशि वाले आज पेट तथा रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सावधानी रखें. आहार-विहार में संयम रखें. इससे कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. प्रयास करने पर आपके समस्त कार्य अंतिम समय में पूरे हो जाएंगे.

सिंह राशि-

खरना के दिन नवीन संपत्ति के क्रय संबंधी कार्यों के लिए समय विशेष अच्छा नहीं है. माता-पिता की ओर से सुख प्राप्त होगा. सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरूचि बढ़ेगी. बच्चे कुछ क्रिएटिव वर्क सीखेंगे. धार्मिक कृत्य, पूजा-पाठ, दान इत्यादि में रूचि बढ़ेगी.

वृश्चिक राशि-

आज खरना है. आपके लिए सामान्य रूप से लाभ और उन्नतिकारक रहेगा. किसी समस्या को कम न आंके, उसका सावधानी पूर्वक समाधान करने की कोशिश करते रहें. कार्यक्षेत्र में समझदारी पूर्वक कार्य करें.

धनु राशि –

आज खरना के दिन क्रोध पर नियंत्रण रखें. कहीं से कोई शुभ समाचारों की प्राप्ति हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग को कुछ नया सीखने की ललक रहेगी. इस संबंध में कुछ धन खर्च हो सकता है. प्रेम-प्रसंग आदि के क्षेत्र में कुछ मतभेद रहेगा. पति-पत्नी में आपसी तालमेल रहेगा.

कुंभ राशि –

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव युक्त रहेगा. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह मास सामान्य सुखकारक रहेगा. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें.

मीन राशि – आज खरना के दिन नकारात्मक सोच से बचें. विरोधियों के गुप्त षड्यंत्र से बचने की कोशिश करें. आर्थिक मामलों में तरक्की होगी. सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी. आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.

ये भी पढ़ें – Chhath Puja 2022 Day 2: जानें आज खरना पूजा के दिन किस चीज का है महत्व, कैसे करते हैं पूजा