विवादों में चल रहे बृजभूषण शर्मा आखिर हैं कौन?

(दिल्ली) : बृजभूषण शरण सिंह… देश में पिछले तीन दिनों से यह नाम खूब सुर्ख़ियों में हैं। बता दें कि बृजभूषण भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष हैं और अब इन्हें इस पद से निष्कासित करने के लिए ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट समेत कई रेसलर्स जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे नामी रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। इनमें सबसे बड़ा आरोप महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का है।

वृजभूषण सिंह को कुश्ती संघ पद से हटाने पर अड़े पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरना जारी है। आम से लेकर खास तक हर कोई भारतीय पहलवानों के सपोर्ट में आता नजर आ रहा है। वहीं पहलवानों के आरोपों पर भारतीय ओलम्पिंक संघ ने जांच के लिए सात सदस्यों वाली कमिटी बनाई है। बहरहाल जानते है कौन है बृजभूषण सिंह जिनका विवादों से है चोली- दामन का रिश्ता।

6 बार से सांसद हैं वृजभूषण सिंह

बता दें, बृजभूषण शरण सिंह वर्तमान में यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। वह 6 बार से लोकसभा सांसद हैं। वहीं बृजभूषण पिछले 11 साल से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बने बैठे हैं। वह खुद को ‘शक्तिशाली’ कहते हैं। यह आज से नहीं काफी पहले से उनके नाम के आगे जुड़ा हुआ है।

दरअसल, यूपी के गोंडा जिले के बिशनोहर गांव के रहने वाले बृजभूषण बचपन से ही कुश्ती के दांव-पेंच आजमाते रहे हैं। जवानी में उन्होंने अयोध्या के अखाड़ो में जमकर कुश्ती लड़ी। वह छात्र राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। जब 1990 के दौर में राम मंदिर को लेकर आंदोलन हुआ तो उन्होंने एक उग्र हिंदु नेता की छवि हासिल की। इनका नाम बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में भी रहा है।

बाहुबली वाली छवि

मालूम हो, राम मंदिर आंदोलन में सक्रियता ने ही उन्हें यूपी में लोकप्रिय बनाया और उन्हें भाजपा से टिकट भी मिली। वह 5 बार भाजपा के टिकट से सांसद चुने गए, हालांकि 2009 में वह समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव जीते थे। बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण भी पिछले दो बार से गोंडा सदर से विधायक चुने जा रहे हैं। उनकी पत्नी केतकी देवी सिंह भई वर्तमान में गोंडा जिला पंचायत की अध्यक्ष है। कुल मिलाकर बृजभूषण पूरी तरह से एक बाहुबली छवि वाले नेता हैं।

डकैती, हत्या के प्रयास और दंगे के मामले हैं लंबित

बता दें, 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए भरे गए हलफनामे के मुताबिक बृजभूषण सिंह के खिलाफ डकैती, हत्या के प्रयास और दंगा समेत कुछ अन्य बड़े आरोप भी हैं। 90 के दशक में उनके खिलाफा टाडा (आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियों) के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। उन पर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों को शरण देने के आरोप भी लगे थे।

पिछले साल पहलवान को थप्पड़ मंच पर जड़ा था थप्पड़

बृजभूषण ने पिछले साल रांची में एक इवेंट के दौरान एक युवा रेसलर को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया था। पहलवान यहां मंच पर आकर इवेंट में हिस्सा नहीं लेने देने की शिकायत दर्ज कर रहा था। इस दरम्यान बृजभूषण ने थप्पड़ मारकर पहलवान को भगा दिया था। जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था।

Ashish kumar Rai

Share
Published by
Ashish kumar Rai

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

1 hour ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

5 hours ago