India News (इंडिया न्यूज़), MI vs KKR: आईपीएल 2024 का 51वां मुकाबला शुक्रवार (3 मई) को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच को केकेआर ने 24 रन जीत लिया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। केकेआर की ओर से दिए गए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को 24 से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की टीम 18.5 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने शानदार 56 रन की पारी खेली।
बता दें कि, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकता की शुरुआत बेहद खराब रही। केकेआर के 57 रन के स्कोर पर 5 विकट गिर चुके थे। जिसके बाद वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने बीच की ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान मैश पांडे ने 42 रन और वेंकटेश अय्यर ने 70 रन की पारी खेली। इनके अलावा फिल सॉल्ट- 5 रन, सुनील नरेन- 8 रन, अंगकृष रघुवंशी- 13 रन, श्रेयस अय्यर- 6 रन, रिंकू सिंह- 9 रन, आंद्रे रसेल- 7 रन, मिचेल स्टार्क- 0 रन, रमनदीप सिंह- 2 रन बनाए। वहीं मुंबई की तरफ से नुवान तुषारा और जस्प्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटके। साथ ही हार्दीक पांड्या ने 2 विकेट और पीयूष चावला ने 1 विकेट चटकाए।
IPL 2024, MI vs KKR Highlights: मुंबई इंडियंस को KKR ने रौंदा, जीत में चमके मिचेल स्टार्क
170 रन का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को केकेआर ने 24 रन से हरा दिया। केकेआर की तरफ से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के दूसरे ही ओवर में स्टार्क ने ईशान किशन (13 रन) को आउट कर दिया। तब टीम का स्कोर 16 रन था। जिसके बाद टीम का विकेट नियमित अंतराल पर गिरता रहा। वहीं सूर्यकुमार यादव (56 रन) और टिम डेविड (24 रन) ने बीच के ओवरों में तेज रन बनाए। परंतु टीम को हारने से नहीं बचा सके। इनके अलावा नमन धीर- 11 रन, रोहित शर्मा- 11 रन, तिलक वर्मा- 4 रन, नेहल वढेरा- 6 रन, हार्दिक पांड्या- 1 रन, गेराल्ड कोएत्ज़ी- 8 रन, पियूष चावला- 0 रन और जसप्रीत बुमराह- 1 रन बनाए।
जबकि केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके। साथ ही वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट चटकाए।
Virat Kohli Anushka Sharma: कोहली और अनुष्का के लंदन शिफ्ट होने की चर्चा काफी समय…
India News (इंडिया न्यूज)Gorakhpur News Today: लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान 28 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के दमोह में पीएम श्री पीजी कॉलेज में एक…
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक प्रणव अडानी ने कहा, "यह अभियान वास्तव में अडानी समूह…
FIR Against Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद भाजपा सांसद…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल जिले के भिवाड़ी में गुरुवार को एक…