इंडिया न्यूज, कोलकाता:

Kolkata Corporation Election पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज सुबह से जारी निगम के चुनावों में मामूली हिंसा के साथ बम विस्फोट की घटनाएं हुर्इं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बम विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया है।

Jagdeep Dhankhar Governor, West Bengal.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मतदाता के मन में किसी तरह का भय नहीं होना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त सौरभ दास को उन्होंने दो बार बुलाया। मैंने उन्हें यह बात भी समझाई थी कि मतदान भयमुक्त हो।

जानिए कहां-कहां हुए धमाके (Kolkata Corporation Election)

कोलकाता के उत्तर-पूर्वी इलाके और एक अन्य जगह बम फेंका गया। उत्तरी-पूर्वी इलाके में हुए धमाके में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है। दूसरी जगह स्थानीय लोगों द्वारा बम फेंके जाने की सूचना है।

हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस के अनुसार एक बम की घटना केएमसी के टकी ब्वॉयज स्कूल में वार्ड नंबर 36 में हुई है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने मामले में एक-दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं।

चुनाव प्रक्रिया बेअसर : DC (Kolkata Corporation Election)

प्रियब्रत रॉय के मुताबिक निगम चुनाव के दौरान मामूली घटनाएं हुई हैं लेकिन इससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई है। उन्होंने कहा, हमने मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना के दौरान वहां से गुजर रहा एक अन्य बुजुर्ग भी घायल हुआ है। 144 नगर निकाय सीटों पर चल रहे चुनाव में सुरक्षा कड़ी की गई है। इसके लिए 23,500 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। (Kolkata Corporation Election)

Read More : Uttarakhand Elections मोदी का जादू बरकरार, बीजेपी और आप दिख रहे हैं चुनाव लड़ते

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube